×

Shravasti News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ आयोजन, 46 जोड़ों ने लिये सात फेरे

Shravasti News: ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के तहत कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में 46 जोड़ों का उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 25 Jan 2025 7:54 PM IST
Shravasti News
X

CM's Samuhik Vivah was organized 46 couples tie knot 

Shravasti News: ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के तहत कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में 46 जोड़ों का उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पांडेय, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर और कलश की पूजा कर विवाह समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी ने वर-वधुओं को उपहार भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया।


इस योजना के तहत पात्र लोगों को उनकी सामाजिक और धार्मिक मान्यता के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कर समाज में सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया गया। सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना से लोगों को बहुत मदद मिल रही है।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। जो गरीब लोग अपनी बेटियों की शादी आर्थिक कारणों से नहीं कर पा रहे थे, उनके लिए सरकार अब खुद शादी करवा रही है, जिससे उनके माता-पिता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े।


विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है, अब गरीबों को अपनी बेटियों की शादी के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नोडल विभाग और समाज कल्याण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है, जो पात्र व्यक्तियों का चयन कर लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बधुओं से यह भी कहा कि अपने ससुराल जाकर सास-ससुर की सेवा करें, ताकि बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी के लिए एक सराहनीय कदम है।

DM ने की उज्जवल भविष्य की कामना

जिलाधिकारी ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के गरीब परिवार, जो अपनी बेटियों की शादी के लिए आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहे थे, अब सरकार उनकी शादी अपने खर्च पर कर रही है, जो एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के तहत लाभार्थी जोड़ों को ₹51,000 की धनराशि दी जाती है, जिसमें ₹35,000 उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं, ₹10,000 उपहार के रूप में दिए जाते हैं और ₹6,000 खाना, टेंट आदि पर खर्च होते हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि आज कुल 46 जोड़ों का विवाह संपन्न किया जा रहा है, जिनमें विकास खंड इकौना के 15, गिलौला के 10, हरिहरपुर रानी के 6, जमुनहा के 5, सिरसिया के 5, नगर पालिका भिनगा के 4 और नगर पंचायत इकौना के 1 जोड़ा शामिल है। इनमें से 9 जोड़े अल्पसंख्यक वर्ग के, 19 जोड़े ओबीसी के, 10 जोड़े एससी के, 3 जोड़े एसटी के और 5 जोड़े सामान्य वर्ग के हैं।


कौन-कौन रहा मौजूद

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने आए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण डॉ. प्रज्ञा शंकर, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चंद्र, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरिहरपुर रानी सुभाष सत्य, खंड विकास अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण तथा वर-वधुओं के परिवारजन उपस्थित रहे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story