×

Shravasti News: स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, अधिकारी एवं अतिथि हुए मुग्ध

Shravasti News: कटरा श्रावस्ती अनंता पब्लिक स्कूल इकौना में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Feb 2025 10:20 PM IST
Shravasti
X

children presented colourful cultural programme on Annual function (Photo: Social Media)

Shravasti News: जिले में कटरा श्रावस्ती अनंता पब्लिक स्कूल इकौना में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि इकौना उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया।इस दौरान एसडीएम इकौना ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं।

हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।

स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें बच्चों में एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रधानाध्यापक अनिल राव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान ने कहा कि विद्यालय शिक्षा रूपी मंदिर है विद्यालय में शिक्षा दीक्षा बच्चों को दी जाती है।

स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

अभिभावकों को आह्वान करते हुए यह भी कहा कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें और बच्चों को शिक्षित बनाएं जिससे देश के बच्चे देश के करण धार हैं ।इसलिए उन्हें उचित शिक्षा दिलाना अभिभावकों का दायित्व एवं कर्तव्य है। वही विद्यालय डायरेक्टर भानु प्रकाश पांडेय ने कहा कि आज के जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है। इसलिए बच्चों को शिक्षा अवश्य दिला जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके ।

स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

बच्चों ने अपने सांस्कृतिक प्रोग्राम में स्वागत गीत प्रस्तुत किया "आप आए तो दिल की कली खिल गई तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान साई गीत प्रस्तुत किया ए साई बाबा हमें भूल न जाना। वही बच्चों ने नुक्कड़ नाटक ,राष्ट्रगीत, कव्वाली, दहेज गीत, सोहर, पंजाबी भांगड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अधिवक्ता दिनेश शुक्ला, ओम प्रकाश पांडेय ,रवि त्रिपाठी ,सुरेश कुमार तिवारी, हरीश श्रीवास्तव, तिरुपति नाथ ओझा आदि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रहे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story