TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: सह प्रान्त प्रचारक संजय व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने भिनगा नगर में भव्य केशव द्वार का किया उद्घाटन

Shravasti News: सह प्रान्त प्रचारक संजय व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने भिनगा नगर में मंगलवार को भव्य केशव द्वार का उद्घाटन किया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 12 Nov 2024 8:03 PM IST
Shravasti News: सह प्रान्त प्रचारक संजय व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने भिनगा नगर में भव्य केशव द्वार का किया उद्घाटन
X

Shravasti news (social media)

Shravasti News: भिनगा कस्बे में मंगलवार को भव्य केशव द्वार का उद्घाटन सह प्रांत प्रचारक संजय व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने किया। इसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक संजय व जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी रहे। इस दौरान सभी अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परंपरानुसार द्वार का पूजन कर उसे नगरवासियों को समर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक संजय ने कहा कि - "किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है और हम सभी को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन द्वारों, सड़कों आदि का नामकरण इस आधार पर किया गया है कि इसका उपयोग करने वाला समाज इससे प्रेरणा ले सके और यहां रहने वाले लोग इन महापुरुषों से कुछ अच्छे गुणों को अपनाकर अच्छे समाज और नागरिक बनकर मानव जीवन को सार्थक बना सकें।"

इस दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा - "नगरों का सौन्दर्यीकरण एवं विकास सरकार की प्राथमिकता है, इसी क्रम में आज यह लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर में निरन्तर विकास कार्य कराकर इनके सौन्दर्यीकरण का प्रयास किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उनका प्रयास जनपद के नगरों को अन्य जनपदों के नगरों की भांति सुन्दर, आकर्षक, स्वच्छ एवं यथासंभव आकर्षक बनाना है। जिससे श्रावस्ती की संस्कृति विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ सके। इसके साथ ही वैदिक परंपरा के अनुसार भिनगा नगर के नगरपालिका क्षेत्र में सभी अतिथियों द्वारा इस द्वार से नगर में जाने वाले मार्ग का नाम अहिल्या बाई होल्कर मार्ग रखा गया है। इसके साथ ही मार्ग पर प्राचीन शैली से प्रभावित नई रोड लाइटें लगाई गई हैं, जिससे नगर की सड़कें 24 घंटे जगमगाती रहें।

इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, बौद्ध भिक्षु भंते विमल तीस, जिला संघचालक प्रवीण, जिला प्रचारक भानु प्रकाश, जिला कार्यवाह दिवाकर, अखिलेश मुनि उदासीन संगत, डॉ. रविशंकर, दिवाकर शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉ. अनीता शुक्ला, नगर संघ चालक महेंद्र, शिक्षक कार्य प्रमुख राज कुमार सिंह, प्रमोद गुप्ता व बाबूराम के अलावा हजारों की संख्या में स्वयंसेवक, नागरिक व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story