×

Shravasti News: बदलते मौसम में बच्चों पर दें ध्यान, खान-पान और मिलावटी खाद्यान्न भी सेहत के लिए खतरनाक

Shravasti News: संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के सीएमएस डॉ. राम गोपाल ने कहा है कि बदलते मौसम में वायरल बुखार बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सावधानी की जरूरत है।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 Oct 2024 8:56 PM IST (Updated on: 30 Oct 2024 9:14 PM IST)
Shravasti News: बदलते मौसम में बच्चों पर दें ध्यान, खान-पान और मिलावटी खाद्यान्न भी सेहत के लिए खतरनाक
X

Shravasti News (Pic- Newstrack)

Shravasti News: बदलते मौसम, त्योहारी सीजन में अस्पतालों में मरीजों की आमद बढ़ गई है। दोपहर में धूप निकलने और सुबह-शाम तापमान गिरने से बच्चों में सर्दी, खांसी और वायरल बुखार का खतरा बढ़ गया है। जिला संयुक्त चिकित्सालय भिनगा की ओपीडी में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित बच्चे ज्यादा आ रहे हैं। जिला संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर काफी भीड़ देखी गई।

संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के सीएमएस डॉ. राम गोपाल ने कहा है कि बदलते मौसम में वायरल बुखार बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सावधानी की जरूरत है। उन्होंने दिवाली पर खानपान का विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बाजार में मिलावटखोरों की भरमार है। ऐसे में बाहरी खाद्यान्न को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही बाजार से खाद्यान्न काफी सोच समझकर खरीदें। डॉ. राम गोपाल ने कहा कि मिलावटी खाद्यान्न लीवर, किडनी, फेफड़े और दिमाग पर बुरा असर डालता है। ऐसे में इस त्योहार पर बाहरी वस्तुओं का सेवन न करें।

बदलते मौसम में सुबह, शाम और दोपहर के तापमान में काफी अंतर आ जाता है। तापमान गिरने से सर्दी, खांसी, फ्लू और वायरल बुखार की समस्या बढ़ जाती है। इस समय ओपीडी में ऐसी बीमारियों से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक है। पिछले दो दिनों से ओपीडी में मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। जिसमें ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। बदलते मौसम में अभिभावकों को अपने बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए। छोटे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाना शुरू कर दें। उन्हें ठंडी चीजों का सेवन न करने दें।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story