TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में डीएम, एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस, तीनों तहसीलों में कुल 58 फरियादी आए
Shravasti News: शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में दिपावली की अवकाश होने के कारण आज सोमवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ।
Shravasti News: जिले में सोमवार को तीन तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पड़े कुल 58 प्रार्थना पत्रों में मौके पर 08 मामलों का निस्तारण किया गया। भिनगा तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों के 25 प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। वही तहसील जमुनहा में 21 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जबकि तहसील इकौना में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया। मालूम हो कि शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में दिपावली की अवकाश होने के कारण आज सोमवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ।इस तरह आज जिले के तीनों तहसीलों में कुल 58 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ़।शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी को प्रार्थी बैतुल्ला खां पुत्र मो0 जहूर खां ग्राम बंटिहवा, मौजा सिटकहवा, तहसील भिनगा ने अवगत कराया कि उनके चक के बगल गाटा संख्या 463 चक मार्ग स्थित है, जिसे दूसरे कास्तकारों द्वारा बढ़ाकर जुताई कर अपने कब्जे में कर लिया गया है। उन्होने चकमार्ग की पैमाइश कराकर कब्जेदारों से चकमार्ग खाली कराये जाने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरन्त मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर राजस्व एवं पुलिस की टीम को भेजकर जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया।
इसी दौरान ग्राम गोपीपुरवा, मौजा टिटिहरिया तहसील भिनगा के निवासियों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि गांव के पूरब ओर एक जंगली नाला है। जिस पर कई व्यक्तियों के द्वारा अवैध कब्जा करके निर्माण कर लिया गया है, जिससे पानी का निकास बन्द हो गया है तथा आस-पास के खेत जलमग्न हो गये है। उन्होने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उक्त नाले पर अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए निर्माण कार्य अविलम्ब हटवाने की कृपा करें। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी भिनगा को जांच कर अग्रिम कार्यवाही कराने का निर्देश दिया।
वहीं प्रार्थिनी मंजूदेवी पत्नी बाबूराम मंदबुद्धि निवासी मुराउपुरवा दाखिली कोकल तहसील भिनगा के द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी जमीन पर विपक्षीगणों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है और भूमि पर जाने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजकर सख्त कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रार्थी श्याम सुन्दर तिवारी एवं दिवाकर जो सिविल लाइन स्थित बगुरैया के निवासी है, स्टेडियम के पूरब दक्षिण ओर ग्राम सभा की जमीन पड़ी है। जिसे शमशान के रूप में प्रयोग किया जा रहा था, जिस पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। वर्तमान में मौके पर थोड़ी जमीन बची है। उन्होने जिलाधिकारी से उक्त भूमि की पैमाईश कराकर भूमि खाली कराये जाने का अनुरोध किया है। जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम को जांच कर कार्यवाही कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं सुचितापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी स्वयं लंबित शिकायतों की समीक्षा करते रहे, ताकि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी पीयूष रावत, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी जयप्रकाश एवं सिरसिया रामबरन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।