×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: श्रावस्ती में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस, डीएम ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को दिलाई शपथ

Shravasti News: अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संविधान की प्रस्तावना का पालन करने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।

Radheshyam Mishra
Published on: 26 Nov 2024 5:30 PM IST
shravasti News
X

shravasti News

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में संविधान दिवस के अवसर पर सभी सरकारी संस्थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत के संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ ली। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संविधान दिवस की बधाई दी और कहा कि हमें संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश की एकता, अखंडता और प्रभुता की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। संविधान के प्रति सम्मान और निष्ठा रखते हुए शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता को बनाए रखना हमारा दायित्व है।

इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संविधान की प्रस्तावना का पालन करने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। इसके अलावा तहसील और ब्लाक मुख्यालयों पर भी संविधान को आत्मसात करने और उसका पालन करने की शपथ ली गई। मालूम हो कि हर साल 26 नवम्बर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया था।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, उपजिलाधिकारी एस के राय, सहित कलेक्ट्रेट एंव सूचना के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यालय पुलिस अधीक्षक, विकास भवन एवं अन्य सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी, निकायों तथा संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी ’’संविधान दिवस’’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान संविधान का संकल्प का पाठन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story