TRENDING TAGS :
Shravasti News: होली खेलने के बाद सरयू नहर में नहाने गए युवक की आज मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम
Shravasti News: थाना दासियापुर के मजरा कटही में बीते शुक्रवार को होली के बाद नहर में नहाने गए एक 22 वर्षीय चंद्रभान पुत्र स्वर्गीय ननके की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है।
होली खेलने के बाद सरयू नहर में नहाने गए युवक की आज मिली लाश (Photo- Social Media)
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती के नवीन मॉडर्न में होली का त्योहार एक परिवार के लिए दुख में बदल गया है। बता दें कि थाना दासियापुर के मजरा कटही में बीते शुक्रवार को होली के बाद नहर में नहाने गए एक 22 वर्षीय चंद्रभान पुत्र स्वर्गीय ननके की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव का काफी तालाश किया परंतु नही मिला।आज पुलिस और गोताखोरों ने फिर से तालाश शुरू की और नहर के दोनों तरफ से जाल डालकर तलाश की गई। काफी देर बाद चंद्रभान का शव बरामद किया गया।
बता दें कि बीती रात होली पर गांव के युवाओं ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। इसके बाद कुछ युवक पास की नहर में नहाने चले गए। इनमें स्वर्गीय ननके का बेटा चंद्रभान भी शामिल था। नहाते समय अचानक चंद्रभान नहर मे डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों में से कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
जाल डालकर तलाश की गई
इसके बाद पास मौजूद बच्चों ने दौड़कर गांव में खबर की। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, सूर्यभान पूरी तरह से डूब चुका था। सूचना मिलते ही नवीन मार्डन श्रावस्ती थाना पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नहर के दोनों तरफ से जाल डालकर तलाश की गई। काफी मशक्कत के बाद अंततः चंद्रभान का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक शायद चंदभान की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत से परिवार मातम छाया हुआ है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है। ऐसे में पुलिस व संभ्रांत जन का कहना है कि लोगों को ऐसी घटना से सबक लेना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए की होली या अन्य पर्व पर नहर या अन्य ऐसी जगह जहां पर पानी अधिक हो जाने से बचें ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
नवीन मॉडर्न थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर वह पुलिस बल के साथ सरजू नहर के पास पहुंचकर ग्रामीण और गोताखोर की मदद से काफी देर तक तलाश किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद मछली का जाल लगाकर किशोर के शव को बाहर निकाल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।