×

Shravasti News : नवाचार वह क्रिया है, जो शिक्षण प्रक्रिया को सरल, रुचिकर बनाता है, नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में बोले गिरीश मिश्र

Shravasti News : श्रावस्ती के इकौना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नॉलेज शेयरिंग एवं नवाचार मेला कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ शनिवार को किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Dec 2024 9:52 PM IST
Shravasti News : नवाचार वह क्रिया है, जो शिक्षण प्रक्रिया को सरल, रुचिकर बनाता है, नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में बोले गिरीश मिश्र
X

Shravasti News : श्रावस्ती के इकौना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नॉलेज शेयरिंग एवं नवाचार मेला कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ शनिवार को किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र ने बताया कि नवाचार वह क्रिया है, जो शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल, रुचिकर एवं समझ आधारित बनाता है। यह उपस्थिति एवं ठहराव को शत प्रतिशत करता है।

डायट प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र ने कहा कि ड्रॉप आउट को कम करता है एवं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाता है। इसलिए आप सभी नवाचार करते हुए ज्ञानवर्धन के लिए एक दूसरे से शेयर करें तथा जनपद स्तर की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाएं तथा प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम में जनपद स्तर के पांचों ब्लॉकों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के परिषदीय शिक्षकों, जनपद स्तर के माध्यमिक शिक्षकों तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।


इस दौरान डायट समन्वयक/प्रवक्ता इरशाद अहमद के अध्यक्षता की। प्रवक्ता इरशाद अहमद ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को सम्बंधित गतिविधियों से अवगत कराने के साथ ही कार्यक्रम में सहयोग करने की अपेक्षा भी की। प्रशिक्षण प्रभारी/प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण में नवाचारों का समावेशन कैसे किया जाए, जिससे कि शिक्षण प्रक्रिया सुगम एवं रुचि पूर्ण होने के साथ ही बोधगम्य हो सके। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लिखित आईसीटी एवं कौशल विकास को गति प्रदान करने हेतु नवाचारी शिक्षण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस कार्यक्रम में प्राप्त अनुभवों से अपने विद्यालय के बच्चों को लाभान्वित करें।

निर्णायक मंडली के सदस्यों बी.के.वाजपेई (प्रवक्ता) जवाहर नवोदय विद्यालय श्रावस्ती, शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रवक्ता) जगतजीत इण्टर कॉलेज इकौना, डॉ. आशुतोष मिश्र (सहायक आचार्य) महामाया राजकीय महाविद्यालय भिट्ठी ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय विंग हेतु - खुशनुमा सिद्दीकी (प्राथमिक विद्यालय गोपाल सराय,जमुनहा) अफशान फातिमा (प्राथमिक विद्यालय, रमवापुर माफी, गिलौला), अंशुका खोसला (प्राथमिक विद्यालय रानी कुण्डा, इकौना), उच्च प्राथमिक विद्यालय विंग - दीपक केसरवानी (उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसिया), विवेक पटेल (पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर, इकौना), तृतीय स्थान हेतु संयुक्त रूप से प्रवीण कुमार (उच्च प्राथमिक विद्यालय केवटनपुरवा, इकौना) शगुफ्ता शहनाज़ (उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्द्रखां बुजुर्ग गिलौला), माध्यमिक विद्यालय विंग - रवि शंकर (अलक्षेन्द्र इण्टर कॉलेज भिनगा), सुधीर कुमार पाण्डेय (राजकीय हाईस्कूल सीताद्वार, इकौना), संजीव कुमार (राजकीय हाईस्कूल सिरसिया), डायट विंग - शिवानी पाण्डेय, राबिन चौधरी, आस्था सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया।


इस दौरान डायट प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पाठक, जितेन्द्र कुमार, दिव्य प्रताप, रवि प्रताप सिंह, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर, इमरान अहमद एसआरजी - सन्त कुमार, प्रशान्त मिश्र, नन्द कुमार पाठक, एलएलएफ सन्तोष कुमार मिश्र एवं जिले से प्रतिभाग कर रहे शिक्षक अल्पना पाण्डेय, अमित कुमार विश्वकर्मा, रूपम ओझा, हाकिम सिंह, शशि शर्मा एवं डायट प्रशिक्षु पवन कुमार पाण्डेय, रानी पटवा, मानसी श्रीवास्तव, मोनू यादव, आर्यन गुप्ता आदि मौजूद रहे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story