×

Shravasti: जिला विधिक प्राधिकरण सचिव ने जेलर से मांगी जाति और लिंग की जानकारी, भेदभाव न करने का दिया निर्देश

Shravasti: जिला जज, डीएम और एसपी ने जेल में निरूद्ध कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा जेल में निरूद्ध बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Jan 2025 11:43 AM IST
shravasti news
X

shravasti news

Shravasti News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम मिलन सिंह, डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने जिला कारागार बहराइच के निरीक्षण में जेलर ने बताया गया कि कारागार में 540 बंदियों को निरूद्ध करने की क्षमता है। वर्तमान में बंदियों की संख्या कुल 999 है जिसमें श्रावस्ती के कुल बंदियों की संख्या 261 है। जिसमें सिद्धदोष बन्दी पुरूष 63 तथा महिला सिद्धदोष बन्दी 02 एवं विचाराधीन बन्दी कुल 196 हैं। महिला बन्दी 06 हैं तथा अवयस्क बन्दी 06 हैं।

इस प्रकार श्रावस्ती जनपद से कुल 261 बंदी निरूद्ध पाये गये। जेल चिकित्सालय में भर्ती बन्दी 02 पाये गये। इस दौरान जिला जज, डीएम और एसपी ने जेल में निरूद्ध कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा जेल में निरूद्ध बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना। उन्होने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान चेयरमैन बोर्ड ऑफ विजीटर्स जनपद न्यायाधीश श्रावस्ती राम मिलन सिंह, सदस्य बोर्ड ऑफ विजीटर्स जिलाधिकारी श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी एवं सदस्य बोर्ड ऑफ विजीटर्स पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया ने जनपद न्यायाधीश द्वारा गठित सभी सदस्य बोर्ड ऑफ विजीटर्स की संयुक्त कमेटी के सदस्य उच्च न्यायालय इलाहाबाद बेंच द्वारा रिट याचिका सुकन्या सांता बनाम भारत संघ में पारित आदेश एवं जनपद न्यायाधीश द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में रसोई घर,खाद्यान्न स्टोर, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक व अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा लिया।

उन्होने बंदियों से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करूणा सिंह ने जाति अथवा लिंग के आधार पर भेदभाव के बारे में जानकारी ली। इस पर जेलर ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई जातिगत व लिंग भेदभाव की समस्या इस जेल के बंदियों के मध्य नहीं है एवं उनके द्वारा सभी प्रपत्रों से बंदियों के जाति के कालम को हटाने के बारे में सचिव को बताया गया।

सदस्य बोर्ड ऑफ विजीटर्स मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती डॉ0 अशोक कुमार सिंह, सदस्य सचिव बोर्ड ऑफ विजीटर्स सिविल जज (जूनियर डिविजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रावस्ती गौरव द्विवेदी, पैनल लॉयर/जेल विजिटर जिला कारागार बहराइच/श्रावस्ती अशोक कुमार शर्मा, सदस्य बोर्ड ऑफ विजीटर्स सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्रावस्ती राजेश कुमार, चीफ लीगल एण्ड डिफेंस कांउसिल दिनेश पटेल, असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस कांउसिल संजय सिंह, सदस्य बोर्ड ऑफ विजीटर्स प्रभारी जेल अधीक्षक/जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर क्रमशः , शेषनाथ यादव डिप्टी जेलर, श्रीमती अनीता सक्सेना डिप्टी जेलर, श्रीमती माधुरी तिवारी, डिप्टी जेलर, डॉ अनिल कुमार वर्मा चिकित्साधिकारी, गुरू शरण सिंह, फार्मासिस्ट, पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ला, फार्मासिस्ट, अशोक कुमार शर्मा पैनल लॉयर/जेल विजिटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती दिनेश पटेल चीफ एलएडीसी, संजय सिंह असिस्टेंट एलएडीसी, दयाराम वरिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती एवं अन्य स्टाफ निरीक्षण के समय उपस्थित रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story