×

Shravasti News: जिला पुलिस ने चलाया आपरेशन धर-पकड़ तो यातायात पुलिस ने जिले भर में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' पर दिया जोर

Shravasti News:आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए गुड सेमेरिटन के कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 Jan 2025 9:44 PM IST
District police arrested 8 warrants under Operation Dhar-Arrest, sent to jail
X

Shravasti News- (Photo- Social Media)

Shravasti News: जिला पुलिस ने वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने रविवार को कुल 8 वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी की। इन्हें थाने लाया गया और पुलिस लाइन से संबंधित कोर्ट भेज दिया गया। वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी साप्ताहिक अभियान के तहत की गई। इस दौरान दिनभर हड़कंप मचा रहा। इन वारंटियों को छुड़ाने के लिए सिफारिशी फोन भी पहुंचे ,लेकिन किसी को भी नहीं छोड़ा गया। एसपी घनश्याम चौरासिया के निर्देश पर जिले के सभी थानों ने वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए निकली।


पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में वांछित व वारंटी की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान 'आपरेशन धरपकड़' के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह थाना कोतवाली भिनगा हमराही पुलिस टीम द्वारा 05 वारंटी आलोक कुमार सोनी पुत्र राधेश्याम रस्तोगी निवासी मोहल्ला पुरानी बाजार कस्बा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद संख्या 717/2022 धारा 125(3) ,अभिलाख वर्मा उर्फ भया पुत्र रामअचल निवासी गौड़रा थाना कोतवाली भिनगा धारा धारा 379, 411, 413 ,419 ,420, 467, 468,469,471 ,टिल्लू उर्फ पिल्लू उर्फ नरेन्द्र कुमार पुत्र बच्चू निवासी लोनियनपुरवा दाखिली लालपुर महरी थाना कोतवाली भिनगा धारा 26 एफ एक्ट, पट्टू पुत्र बाऊर निवासी चकवा थाना कोतवाली भिनगा, धारा 60(2) एक्स एक्ट ,ननकू पुत्र रामछबीले निवासी रामप्रसादपुरवा दाखिली दुर्गापुर के पी थाना कोतवाली भिनगा, धारा 60 एक्स एक्ट को उनके घरो पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज थाना सिरसिया हमराह पुलिस टीम के टिकोरी धोबी पुत्र भगौती निवासी उधोपुरवा दाखिली शंकरपुर और मुन्ना लाल पुत्र बिरजा निवासी टंग पसरी थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को धारा 4/25 ए एक्ट, धारा 3/25 ए एक्ट थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया तथा थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती हमराह पुलिस टीम के साथ ननकू पुत्र सुक्खा निवासी खैरहवा दाखिली ददौरा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को धारा 60 एक्स एक्ट थाना – हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद- श्रावस्ती को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि आपरेशन धर-पकड़ अभियान के तहत 8 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है। ये वे लोग हैं जो कोर्ट की तारीखों पर नहीं जा रहे और जिनकी पुलिस को तलाश है।

यातायात पुलिस ने जिले भर में चलाया यातायात अभियान, दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की मदद करने की अपील

Shravasti: जनपद में चलाए जा रहे 31 दिवसीय विशेष अभियान के तहत रविवार को भी यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया। आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। चार पहिया और ऑटो चालकों को अधिक सवारी न बैठाने के निर्देश दिए। वाहनों के पायदान कटवाए।


नो हेलमेट नो फ्यूल

यातायात प्रभारी मो0 शमीम ने बताया कि विशेष अभियान के अन्तर्गत रविवार को टीम ने जनपद में प्रमुख चौराहों, तिराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तेज गति, रॉन्ग साइड पर वाहन नहीं चलाने की अपील करते हुए आम लोगों को जागरूक किया। साथ ही अभियान के दौरान थाना हरदत्तनगर गिरंट अंतर्गत सड़कों पर दो पहिया वाहनों के दुर्घटना के रोकथाम के लिए पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिए जाने के क्रम में गठित टीम के साथ 'नो हेलमेट नो फ्यूल' के अंतर्गत बदला चौराहा तथा मिर्जापुर चौराहा के बीच पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप संचालक को बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को फ्यूल ना देने के लिए निर्देशित करते हुए आम जनमानस को हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाने के लिए कहा गया।

साथ ही जनपद के मुख्य मार्गों, चौराहों व स्थानीय बाजारों में प्रभारी यातायात द्वारा वाहनो पर नि:शुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए गुड सेमेरिटन के कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही ऑटो चालकों को जागरुक करते हुए निर्देशित किया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं। सवारियों को पायदान पर खड़े होकर यात्रा न करने के प्रति जागरूक किया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story