×

Shravasti News: डीएम अजय द्विवेदी ने सफाई कर्मचारियों को वितरित किए गर्म ट्रैकसूट, ठंड से बचाव के लिए की गई पहल

Shravasti News: जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने नगर पालिका परिषद भिनगा के सफाई कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए गर्म ट्रैकसूट वितरित किए।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Jan 2025 8:59 PM IST
DM distributed tracksuits to workers
X

DM distributed tracksuits to workers (Photo: Social Media) 

Shravasti News : जिले में चल रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने नगर पालिका परिषद भिनगा के सफाई कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए गर्म ट्रैकसूट वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को ठंड के मौसम में उनके कार्यों को बिना किसी रुकावट के करने के लिए प्रोत्साहित करना था। डीएम ने कहा कि सफाई कर्मियों और अन्य पालिका कर्मचारियों की दिन-रात मेहनत के कारण जिले में स्वच्छता बनी रहती है, और इस ठंड में भी वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।

जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने बताया कि सफाई कर्मियों और सफाई नायकों की भूमिका जिले को स्वच्छ रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "स्वच्छता के बिना संक्रामक बीमारियों का फैलाव हो सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरे की वजह बन सकते हैं। हमारे सम्मानित सफाई कर्मचारी वही लोग हैं जिनके कारण हम सुरक्षित और स्वस्थ रहते हैं। इस ठंड में भी सफाई कार्य में जुटे रहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया जाना चाहिए।"

अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने भी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद भिनगा के तहत आने वाले सभी कर्मचारियों को ट्रैकसूट प्रदान किए गए हैं और उनके कार्य की सराहना की गई है। उन्होंने कहा, "सभी सफाई कर्मचारियों ने इस भीषण सर्दी में भी अपना कार्य पूरी निष्ठा से किया है, जो सराहनीय है।"

सम्मानित सफाई कर्मचारियों में ओमकार, राम प्रकाश, रामबाबू, अजय कुमार, श्रीदेवी, पूनम देवी, रेखा, बेबी देवी, सहजराम, मदन गोपाल, मनोज कुमार, संतोष कुमार, श्रीकांत, मोहम्मद शरीफ, रोहित, जाफर, मोहम्मद इरफान, रमेश कुमार, राज करन, राजू बाल्मीकि, राज किशोर, अनुप कुमार, अमरेन्द्र, नानबच्चा, भदई, कामता प्रसाद जैसे कर्मचारी शामिल थे। इन कर्मचारियों को ट्रैकसूट वितरित करने के बाद उनके चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ तौर पर नजर आ रहा था।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पहल को सराहा और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा और ईओ डा. अनिता शुक्ला का आभार व्यक्त किया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story