×

Shravasti News: डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय योजनान्तर्गत बने एमआरएफ सेंटर भिनगा का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

Shravasti News: डीएम अजय भारत मिशन-नगरीय के तहत नगर पालिका भिनगा में बने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया और वहां उन्होंने कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी की।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Feb 2025 2:00 PM IST
Shravasti News: डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय योजनान्तर्गत बने एमआरएफ सेंटर भिनगा का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
X

Shravasti News: डीएम अजय भारत मिशन-नगरीय के तहत नगर पालिका भिनगा में बने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया और वहां उन्होंने कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी की। जिसके बाद उन्होंने ईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें कि नगर पंचायत कार्यालय परिक्षेत्र में एसएलआरएम (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) योजना के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ (कचरा संग्रहण केंद्र) सेंटर संचालित किया जा रहा है। जहां नगर से एकत्र किए जाने वाले कूड़े से विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट निकालकर उन्हें पृथक किया जाता है। इस कार्य में कई श्रमिक भी कार्य करते हैं। डीएम ने ईओ से जाना कि क्या पूरे नगर से यही कूड़ा एकत्र होता है। तो उन्होंने बताया कि वार्डो से ही गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग लाया जाता है।

डीएम ने मशीनरी और उपकरण की जानकारी ली

इस पर डीएम ने बाकी वार्डो से भी सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग एकत्र करने के निर्देश दिए। सूखे कूड़े को विभिन्न प्रकार से पृथक करके बाजार में बिक्री किया जाए तथा गीले कूड़े का खाद बनाकर उसे कंपोस्ट बनाकर किसानों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से सभी नगर निकायों को यह प्रबंधन अपनाना होगा। इस दौरान डीएम ने वहां पर लगे मशीनरी तथा उपकरण आदि की भी जानकारी ली तथा व्यवस्थापूर्ण ढंग से संचालन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया। उन्होने निर्देश दिया कि एमआरएफ सेन्टर पर मशीनरी व उपकरण की बेहतर ढंग से देखभाल की जाए। जिससे एमआरएफ सेन्टर के समुचित संचालन एवं निकाय में जनित्र होने वाले कचरे का निस्तारण किया जा सके।

इस दौरान डीएम को ईओ डाल अनिता शुक्ला ने अवगत कराया गया कि नवनिर्मित एमआरएफ सेंटर की क्षमता 5 टन प्रति दिन/टीपीडी है। एमआरएफ सेन्टर के माध्यम से नगर से जनित्र सूखे कूड़े जैसे-प्लास्टिक, थर्माकोल, जूता-चप्पल, पुराने कपड़े, एल्युमीनियम, लोहा, कॉच, गत्ता, रबड़ आदि का पृथक्ककरण करते हुए निस्तारण किया जा रहा है एवं एकत्रित सूखे कचरे को कबाड़ियों से समन्वय स्थापित कर उचित मूल्य पर उसकी बिक्री भी की जा रही है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार शुभम तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डॉ. अनीता शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story