×

Shravasti News: DM ने 40 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण किट, कहा- टीबी रोगियों की देखभाल और सहयोग समाज की सामूहिक जिम्मेदारी

Shravasti News: डीएम ने कहा टीबी को हराने में पोषण युक्त भोजन का विशेष महत्व रहता है। प्रत्येक क्षय रोगियों को भोजन में पोषण और गुणवत्तायुक्त आहार लेना चाहिए।

Radheshyam Mishra
Published on: 11 March 2025 9:23 PM IST
Shravasti News: DM ने 40 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण किट, कहा- टीबी रोगियों की देखभाल और सहयोग समाज की सामूहिक जिम्मेदारी
X

डीएम ने 40 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण किट   (photo: social media )

Shravasti News: जिले में टीबी मुक्त अभियान के तहत मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने क्षय रोगियों को पोषण किट का वितरण किया। इस बीच डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि टीबी रोगियों की देखभाल और सहयोग समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। पोषण युक्त भोजन से रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, जो उनके स्वस्थ्य होने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि टीबी को हराने में पोषण युक्त भोजन का विशेष महत्व रहता है। प्रत्येक क्षय रोगियों को भोजन में पोषण और गुणवत्तायुक्त आहार लेना चाहिए। साथ ही क्षय रोगियों को प्रोटीन और फाइबर युक्त भोज्य पदार्थ अपने आहार में सम्मिलित करना चाहिए। जिससे क्षयरोग से होने वाले दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों, सामाजिक संगठनों और निक्षय मित्रों समेत अधिकारियों से अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए रोगियों को गोद लेने की बात कही।

क्षय रोगियों को पोषण किट किया गया वितरण

आज का कार्यक्रम टीबी अलर्ट संस्था की ओर से संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत क्षय रोगियों को पोषण किट वितरण किया गया। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें भिनगा टी बी यूनिट के 40 क्षय रोगियों को पोषण किट मिला। उल्लेखनीय है कि टीबी अलर्ट संस्था ने संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत जिले के 300 मरीजों को गोद लिये हूए है, इनमें भिनगा के 40 मरीज, सिरसिया के 30, इकौना के 62, गिलौला के 68, मल्हीपुर के 45 व भंगहा के 55 क्षय रोगी है जिन को संस्था ने गोद लेकर 06 माह तक पोषण सहायता प्रदान किया है।


टी बी अलर्ट संस्था ने 300 मरीजों को गोद लिया

वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह ने टी बी अलर्ट संस्था को श्रावस्ती के क्षय रोगियो को पोषण सहायता प्रदान किये जाने हेतु आभार व्यक्त किया। जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 के के वर्मा ने कहा कि वर्तमान में जिले के सभी उपचार प्राप्त कर रहे क्षय रोगियों को निक्षय मित्र के माध्यम से गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में टी बी अलर्ट संस्था ने 300 मरीजों को गोद लिया है। इस अवसर पर उपजिला क्षयरोग अधिकारी डा0 सन्त कुमार, अधीक्षक भिनगा डा0 अश्वनी कुमार, डी पी सी रवि कुमार मिश्रा, सुनील पटेल, सौरभ कटियार सहित अन्य कर्मचारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story