×

Shravasti: UP स्थापना दिवस को लेकर DM ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक, तीन दिन होंगे भव्य आयोजन

Shravasti: उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में आगामी 24 से 26 जनवरी तक किया जाएगा। इस वर्ष 2025 के ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ आयोजन का मुख्य थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 Jan 2025 4:51 PM IST
shravasti news
X

shravasti news

Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आगामी 24 और 25 जनवरी उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसको लेकर जिले भर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आगामी 24 से 26 जनवरी तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की थीम ‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर श्रावस्ती’ प्रस्तावित है। इसका आयोजन सभी तहसीलों में किया जाएगा।कार्यक्रम स्थल के चयन की शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस आगामी 24 जनवरी के उपलक्ष्य में जनपद में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का गरिमामयी आयोजन जनसहभागिता के साथ किये जाने जाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन को उत्साहपूर्वक सफल एवं सुव्यस्थित ढंग से मनाये जाने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करके कार्यक्रम को सफल बनायें।

उन्होंने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में आगामी 24 से 26 जनवरी तक किया जाएगा। इस वर्ष 2025 के ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ आयोजन का मुख्य थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है। इसके लिए जिलाधिकारी ने निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां एवं उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का प्रमुखता से आयोजन किये जाने के हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होने शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रोजगार, समाज कल्याण, प्रोबेशन, कौशल विकास, खेल सहित अन्य विभागों को विभाग से सम्बंधित संचालित जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं व उत्पादों का स्टाल लगाकर प्रचार-प्रसार करने एवं जन सामान्य को योजनाओं से सम्बंधित जानकारी देने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को ’’नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 जनवरी, को ’उत्तर प्रदेश दिवस-2025’, एवं 25 जनवरी को ’राष्ट्रीय पर्यटन दिवस व मतदाता जागरूकता दिवस’ तथा 26 जनवरी, को ’गणतंत्र दिवस’ के अवसर पर सभी जनपदों में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होने कहा कि ’उत्तर प्रदेश दिवस-2025’ के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एक जनपद-एक उत्पाद के अन्तर्गत प्रदेश के शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। इन प्रदर्शनियों के स्टॉल में ओडीओपी के उत्पादों का विक्रय भी सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा अन्य विभिन्न विभागों द्वारा ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाये जो कि युवा पीढ़ी के लिये अनुकरणीय हों।

पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, संस्कृति एवं कला जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों को सम्मानित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी क्रमशः पीयूष जायसवाल, ओम प्रकाश, आशीष भारद्वाज, एस के राय, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story