TRENDING TAGS :
Shravasti: डीएम ने होली एवं रमजान के मद्देनजर शांति समिति के साथ की बैठक, सौंपी जिम्मेदारी
Shravasti: डीएम ने मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों से आशा जताई कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में होली का त्योहार गंगा जमुनी तहजीब और भाई-चारे के साथ मनाया जाये।
shravasti news
Shravasti News: आगामी रंगों का त्योहार होली एवं रमजान को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों से आशा जताई कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में होली का त्योहार गंगा जमुनी तहजीब और भाई-चारे के साथ मनाया जाये। उन्होने कहा कि होली एवं जुम्मे की नमाज दोनो एक साथ पड़ रहे है, इसलिए सभी लोग त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से हिल-मिलकर मनायें और हमेशा की तरह शान्ति व्यवस्था कायम रखें।
डीएम ने जनपद वासियों से अपील किया है कि होली एवं जुम्मे की नमाज के दौरान भाईचारे की मिशाल कायम रखें। जिला प्रशासन की ओर से साफ सफाई, विद्युत एवं पानी आदि के माकूल बन्दोबस्त कराये जायेंगे, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जिले के अमन-चैन से खिलवाड़ करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने सभी लोगां से अपील किया है कि त्योहार के अवसर पर कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति की भावनाएं आहत हो।
जिले में बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नही निकलेगा और सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थ, अवैध मदिरा, शराब का सेवन आदि पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति जो बिना अनुमति के जुलुस निकालते या सार्वजनिक स्थलों पर मदिरा पान करते पाया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि आगामी होली एवं अन्य त्यौहारों के मद्देनजर सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सघन चेकिंग की जाए, ताकि अवैध व अवैध शराब की बिक्री किसी भी दशा में न होने पाये। उन्होने कहा कि होलिका दहन स्थलों की जांच कर ली जाए, जिससे किसी विवादित स्थल पर होलिका दहन के समय अनावश्यक विवाद न हो तथा होलिका में जबरदस्ती अवांछित वस्तुओं को न डाला जाए। होलिका दहन की समयावधि में विशेष सतर्कता बरती जाए।
उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठक कर लें, और बैठक के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो उन समस्याओं को होली त्योहार के पहले ही निस्तारण कर दिया जाए, ताकि होली का त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त त्यौहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति,जलापूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखी जाए तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग से समन्वय करते हुए समस्त कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर ली जाए।
उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, भिनगा व नगर पंचायत इकौना को निर्देशित किया है कि होलिका दहन स्थलों व अन्य धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत को आगामी त्योहारों को देखते हुए रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। हिन्दु-मुस्लिम मिश्रित आबादी होने के कारण यह जनपद अत्यन्त संवेदनशील है, ऐसी स्थिति में समस्त जोनल/सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा उनके साथ सम्बद्ध पुलिस अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में इस दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुए उक्त त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्णरूप से उत्तरदायी होगें। इस अवसर पर एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि सभी लोग होली एवं जुम्मे की नमाज के दौरान एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए मिल-जुल कर मनाये।
उन्होने संभ्रान्तजनों व बुजुर्गों से अपील किया है कि त्योहार के दौरान कोई भी ऐसी नई परम्परा न कायम की जाए, जिससे अमन-चैन का खतरा उत्पन्न होने की सम्भावना हो। उन्होने कहा कि त्योहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होने कहा कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई ऐसी पोस्ट की गई, जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो, तो सम्बन्धित पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। त्योहार के दिन स्थानीय खूफिया पुलिस भी शामिल रहेंगे, ताकि अराजक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जा सके।
बैठक का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव ने किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके सिंह, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा एसके राय, उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी क्रमशः भिनगा सन्तोष कुमार, इकौना सतीश शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना सहित सभी थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा केन्द्रीय पीस कमेटी के दोनो समुदायों के पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।