×

Shravasti News: DM ने श्रावस्ती में इंडियन बैंक की नई शाखा का किया उद्घाटन, कहा- क्षेत्रवासियों को मिलेगा बेहतर बैंकिंग अनुभव

Shravasti News: समारोह को संबोधित करते हुए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस नई शाखा के खुलने से क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों को बेहतर बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 March 2025 11:36 AM
Shravasti News: DM ने श्रावस्ती में इंडियन बैंक की नई शाखा का किया उद्घाटन, कहा- क्षेत्रवासियों को मिलेगा बेहतर बैंकिंग अनुभव
X

डीएम ने श्रावस्ती में इंडियन बैंक की नई शाखा का किया उद्घाटन   (PHOTO: Social media )

Shravasti News: जिले के विकास खण्ड हरिहरपुररानी स्थित नवीन मण्डी स्थल के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को इंडियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्रावस्ती के जिलाधिकारी (डीएम) अजय कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर, दीप जलाकर और शिलापट्ट का अनावरण करके इस शाखा का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारी समुदाय और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस नई शाखा के खुलने से क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों को बेहतर बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने इंडियन बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शाखा क्षेत्र के लोगों के लिए न केवल बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी, बल्कि डिजिटल बैंकिंग और विभिन्न वित्तीय योजनाओं के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं का भी लाभ देगी।

ग्राहकों को और अधिक सुविधा प्राप्त होगी

डीएम ने यह भी बताया कि शाखा में ग्राहकों को बचत खाता, चालू खाता, लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं के माध्यम से ग्राहकों को और अधिक सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि वे स्थानीय लोगों को इन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकें।


कार्यक्रम के समापन पर, अग्रणी बैंक प्रबंधक जुगल किशोर ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और यह आश्वासन दिया कि बैंक अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। साथ ही, बैंक के अधिकारियों ने डीएम अजय कुमार द्विवेदी को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।


इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड अनुज कुमार, अंचल प्रमुख बहराइच कृष्ण चन्द्र साहू, मुख्य प्रबंधक आतिश कुमार, निदेशक आरसेटी संदीप यादव, शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारीगण, स्थानीय व्यापारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story