×

Shravasti News: अब हर हाल में हटेगा अवैध कब्जा, डीएम ने शासकीय भूखंडों पर चिन्हीकरण का शिलापट्ट स्थापना कार्य का किया शुभारंभ

Shravasti News: डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण स्पष्ट निस्तारण कराकर आख्या भेजें और निस्तारण संतुष्टिपूर्ण हो।

Radheshyam Mishra
Published on: 25 Feb 2025 9:00 PM IST
Shravasti News: अब हर हाल में हटेगा अवैध कब्जा, डीएम ने शासकीय भूखंडों पर चिन्हीकरण का शिलापट्ट स्थापना कार्य का किया शुभारंभ
X

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने राजस्व व पुलिसकर्मियों से कहा कि राजस्व अभिलेखों में अंकित चरागाह, चक मार्ग, नवीन परती, बंजर भूमि के अलावा सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका आदि की जमीन पर यदि किसी के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है तो उसे चिह्नित कर नियामानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जमीन को खाली कराकर वहां पत्थर गाड़कर सीमांकन कराएं। डीएम ने कहा कि यदि किसी के द्वारा दोबारा अवैध कब्जे का प्रयास किया जाता है तो उसके खिलाफ भू-माफिया के अन्तर्गत कार्रवाई करें। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण स्पष्ट निस्तारण कराकर आख्या भेजें और निस्तारण संतुष्टिपूर्ण हो।

सी क्रम में डीएम ने मंगलवार को सरकार के निर्देशानुसार जनपद की शासकीय भूमि पर भूमि की श्रेणी एवं भूमि का रकबा संख्या के चिन्हीकरण के लिए सभी ग्राम पंचायतों में शिलापट्ट की स्थापना का कार्य कराया जाना है। जिसके तहत मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी की ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर इटवरिया से शिलापट्ट का शुभारम्भ किया । इस दौरान डीएम ने 2 भूखण्डों पर 1 भूखण्ड नवीन परती एवं 1 बंजर भूमि पर शिलापट्ट स्थापित कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी कर दिया है।


इस अवसर पर डीएम ने बताया कि इसी तरह जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में लगभग 8000 शिलापट्ट अब तक तैयार कराये जा चुके है, जिनका आज से शुभारंभ किया गया है। कहा कि आने वाले 1 माह के अन्दर सभी ग्राम पंचायतों के सभी भूखण्ड जो शासकीय श्रेणी के भूखण्ड है, उस पर शिलापट्ट स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिससे आने वाले समय में जो शासकीय भूमि है उस पर कब्जा या जो विवाद की स्थिति होती है वह समाप्त हो जायेगी।


उन्होंने बताया कि अगर ग्राम पंचायत को कोई शासकीय भवन किसी योजना अन्तर्गत आवंटित होता है तो पूर्व से चिन्हित इन भूमियों पर उस भवन को आवंटित किया जा सकेगा, इससे शासकीय भूमि का उपयोग करने मे भी किसी भी स्तर से कोई समस्या उत्पन्न नही होगी क्योंकि भूमि का चिन्हांकन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी, जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story