×

Shravasti News: DM ने किया औचक निरीक्षण, अपात्र को शौचालय मिलने पर डीपीआरओ को कार्यवाही करने का दिया निर्देश

Shravasti News: निरीक्षण के दौरान डीएम ने भिट्ठी निवासी दिवाकर मिश्र पुत्र विद्याधर मिश्र के मकान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि मकान के अंदर शौचालय बना है जो क्रियाशील है। शौचालय का ढक्कन पक्का है।

Radheshyam Mishra
Published on: 5 Feb 2025 8:32 PM IST
Shravasti News
X

DM surprise inspection instruction to DPRO take action if ineligible person got toilet Shravasti News in hindi (Photo: Social Media)

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बुधवार को विकास खंड हरिहरपुर रानी अंतर्गत ग्राम भिट्ठी पहुंचकर अक्रियाशील शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत अक्रियाशील शौचालयों को रेट्रोफिटिंग कराकर क्रियाशील बनाने के लिए स्वच्छ भारत कोष ट्रस्ट के माध्यम से एकल गड्ढे वाले शौचालयों वाले लाभार्थियों को दोहरे गड्ढे वाले शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा जिन लाभार्थियों को अनुदान मिलना है, उनके लिए डीएम ने बुधवार को विकास खंड हरिहरपुर रानी अंतर्गत ग्राम भिट्ठी पहुंचकर अक्रियाशील शौचालयों का औचक निरीक्षण किया।

शौचालय का ढक्कन पक्का है

निरीक्षण के दौरान डीएम ने भिट्ठी निवासी दिवाकर मिश्र पुत्र विद्याधर मिश्र के मकान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि मकान के अंदर शौचालय बना है जो क्रियाशील है। शौचालय का ढक्कन पक्का है। निरीक्षण के दौरान डीएम को मौके पर मौजूद लाभार्थी विद्याधर ने बताया कि शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है। इस दौरान डीएम ने यह भी पाया कि लाभार्थी के मकान में चार पहिया वाहन उपलब्ध है जो बाहर है। इसके अलावा लाभार्थी का मकान भी बड़ा व पक्का बना हुआ है। जिस पर डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी से पूछा कि उन्हें शौचालय किस आधार पर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद डीएम ने भिट्ठी निवासी रमेश पुत्र रामपति के घर का भी निरीक्षण किया।

शौचालय क्रियाशील नहीं मिला

निरीक्षण के दौरान पाया कि घर के पीछे शौचालय बना हुआ है जो क्रियाशील है। शौचालय का ढक्कन कंक्रीट का है। निरीक्षण के समय रमेश के परिवार के सदस्य मौजूद मिले। इसके अलावा डीएम ने ग्राम भिट्ठी निवासी अंगदराम पुत्र भगवती के घर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि घर के अंदर शौचालय बना हुआ है जिसमें जलाऊ लकड़ी रखी गई है। शौचालय क्रियाशील नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने गांव निवासी विनीता पत्नी महेश यादव के घर का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि घर से कुछ दूरी पर शौचालय बना हुआ है जो क्रियाशील नहीं है। मौजूद विनीता ने बताया कि शौचालय का प्रयोग काफी समय से नहीं हो रहा है, इसकी मरम्मत कराकर प्रयोग कराया जाएगा।

जिस पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त लाभार्थियों की पात्रता की जांच कराकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अपात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ न ले पाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने यह भी बताया कि शासन ने प्रदेश में सबसे कम आबादी वाली ग्राम पंचायतों में सिंगल पिट शौचालयों के रेट्रोफिटिंग का लक्ष्य रखा है, जिन्हें धनराशि उपलब्ध कराकर दोहरे गड्ढे वाले शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी सहित संबंधित लाभार्थी मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story