×

Shravasti News: सीएम डैशबोर्ड की ग्रेडिंग में सुधार करें अधिकारी, बैठक में कई अधिकारियों के वेतन काटने का दिया गया निर्देश

Shravasti News: डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्य में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Jan 2025 6:54 PM IST
DM Instruction to Officers Improve grading of CM dashboard Shravasti News in hindi
X

सीएम डैशबोर्ड की बैठक में DM ने कई अधिकारियों के वेतन काटने का दिया गया निर्देश- (Photo- Social Media)

Shravasti Ness: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती के कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्य में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि "कार्यों के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।"

वेतन काटने का निर्देश, कारण बताओ नोटिस जारी

इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण का 10 दिन का वेतन काटने और प्रतिकूल प्रविष्टी जारी करने का निर्देश दिया। वहीं अधिशासी अभियंता जल निगम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी का 10 दिन का वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

बैठक में डीएम ने एक करोड से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, उन्हें हैण्डओवर कराये जाने की कार्यवाही की जाए। एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान ही जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सीएनडीएस, यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएसएस सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्याे में तेजी लाकर पूरा कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।

जिलाधिकारी की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि माह दिसम्बर, 2025 में राजस्व कार्यों में जनपद श्रावस्ती को 25वीं रैंक प्राप्त हुई है। जिसमें माह-दिसम्बर, 2024 में जनपद श्रावस्ती को कुल 85 कार्यक्रमों में से 47 कार्यक्रमों में ए प्लस श्रेणी व ए श्रेणी, 5 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 9 कार्यकमो में सी श्रेणी, 3 कार्यकमो में डी श्रेणी, 4 कार्यकमों में ई श्रेणी एवं 17 कार्यक्रमों में एन ए प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायतीराज, दुग्ध विकास, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पशुधन, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं सेवायोजन, सिचाई एवं जल संसाधन विभागो के कार्यकमो में ए प्लस एवं ए ग्रेड प्राप्त हुआ है।


वहीं अल्पसंख्यक कल्याण, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, पिछडा वर्ग कल्याण, आईसीडीएस, लोक निर्माण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, लोक शिकायत (निर्माण कार्य) विभागों के कार्यक्रमों में श्रेणी यथा-सी, डी व ई श्रेणी प्राप्त हुई हैं।

इसके अतिरिक्त माह दिसम्बर, 2024 में प्रर्दशित योजनाओं में से प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (पिछडा वर्ग), सडको का अनुरक्षण, योजना में जनपद टॉप-5 में है। माह दिसम्बर, 2024 में प्रर्दशित योजनाओं में से प्रदेश में डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज (ग्राम्य विकास), आईसीडीएस (पोषण अभियान), मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व निर्माण कार्य (सी०एम०आई०एस०) में अन्तिम 5 जनपदों में है।

बैठक में सीएमआईएस पोर्टल पर एक करोड से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, उन्हें हैण्डओवर कराये जाने की कार्यवाही की जाए। एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक में जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सीएनडीएस, यूपीपीसीएल, यूपी आरएनएसएस सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाकर पूरा कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।

बैठक में उपस्थित रहे

वहीं जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य में शिथिलता बरती पायी गई उनके सम्बन्धित ठेकेदारों के विरूद्ध जुर्माना भी लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के पी मिश्र, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story