×

Shravasti News: डीएम, जज, एसपी ने होली पर्व की जनपद वासियों को दी बधाई, कहा- सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का है प्रतीक

Shravasti News: सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व जनपद वासियों के लिए मंगलमय हो। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है।

Radheshyam Mishra
Published on: 13 March 2025 5:52 PM IST
DM, Judge, SP congratulates district residents on Holi festival
X

डीएम, जज, एसपी ने होली पर्व की जनपद वासियों को दी बधाई (Photo- Social Media)

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने जनपद वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि होली रंगो एवं खुशियों का त्यौहार है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व जनपद वासियों के लिए मंगलमय हो। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है।

शांतिपूर्ण वातावरण में हिल-मिलकर मनाएं होली

उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी जनपदवासी होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में हिल-मिलकर मनाएं। कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें, जिससे की गंगा जमुनी तहजीब की मर्यादा खंडित हो और प्रेम के मिठास में कडूवा पन आए।


साथ ही किसी की धार्मिक भावना को आघात पहंुचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा हो। जनपद न्यायाधीश राम मिलन सिंह ने जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आपसी सामाजिक प्रेम को और गहरा बनाता है।साथ ही हम अपनी पुरानी गलती को भूलकर आगे से उस गलती को न करने की प्रेरणा लेते हैं एवं सब एक ही प्रेम सौहार्द रूपी रंग में घुलने की प्रेरणा लेते हुए अनेकता में एकता का भाव लेते हैं।साथ ही नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा का संचय करते हैं।

होली का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सौहार्द का सन्देश देता है

उन्होंने कहा कि होली सभी जाति और धर्म और ऊंच नीच को एक ही मानवीयता रूपी रंग में घुलने की प्रेरणा देने के लिए हर वर्ष मनाई जाती है। पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि 'होली का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सौहार्द का सन्देश देता है। उन्होने सभी जनपद वासियों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने की अपील की है।'


वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए होली पर्व को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।


उन्होने कहा कि उत्साह से भरा ये त्योहार हमारे लिये एक-दूसरे के प्रति स्नेह और उत्साह लाता है। इसलिए सभी लोग आपस में होली पर्व को मिल-जुल कर मनायें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story