TRENDING TAGS :
Shravasti News: डीएम ने की कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक, शत-प्रतिशत वसूली का दिया निर्देश
Shravasti News: जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत वसूली नहीं हुई है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य पूरा किया जाए।
Shravasti News: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने की। डीएम ने कहा कि राजस्व वसूली से जुड़े विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर दिए गए लक्ष्य के अनुरूप वसूली कराएं। इसमें शिथिलता अक्षम्य होगी। अधिकारी शत-प्रतिशत राजस्व वसूली कर लक्ष्य हासिल करें। डीएम ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं राजस्व वसूली से ही संचालित होती हैं। इसलिए अधिकारी राजस्व वसूली को प्राथमिकता दें। विशेष रूचि लेकर वसूली कराएं।
डीएम ने नाराजगी जताते हुए दिए निर्देश
बैठक में माह दिसंबर 2024 में वन की 29.39 प्रतिशत तथा मुख्य देयों की 70.15 प्रतिशत वसूली हुई है, जो लक्ष्य से कम है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत वसूली नहीं हुई है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए हैं कि शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य पूरा किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की भी गहन समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले के बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए जारी की गई आरसी में तेजी लाई जाए और इसके लिए अपर जिलाधिकारी समय-समय पर समीक्षा करते रहें, जिससे वसूली में बढ़ोतरी हो सके।
समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली, भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी समीक्षा की गई। इस दौरान कई विभागों की वसूली शत-प्रतिशत नहीं पाई गई। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सही तरीके से कार्य करने की नसीहत दी और वसूली लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर वसूली कार्य में तेजी लाई जाए।
शहर में अतिक्रमण न होने दिया जाए
समीक्षा बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायत को निर्देश दिए कि शहर में किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने दिया जाए। शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए भी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जमुनहा आशीष भारद्वाज, इकौना ओम प्रकाश, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, सभी नायब तहसीलदार, खनन निरीक्षक सहित कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों पर कार्य देख रहे लिपिक मंशाराम, विपिन चटर्जी, विश्वनाथ, सत्येन्द्र मिश्र के साथ ही अन्य पटल सहायक व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।