TRENDING TAGS :
Shravasti News: डीएम, एसपी ने 8 नई एम्बुलेंस वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,अब और बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
Shravasti News: जनपद श्रावस्ती की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर व सुदृढ़ करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद को 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा की 28 नई एम्बुलेंस का तोहफा मिला है
Shravasti News
Shravasti News : गंभीर मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस सेवा अब और मुस्तैदी से काम करेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को आठ नई एंबुलेंस मिली है। पुराने और खटारा हो चुके वाहनों की जगह इसका इस्तेमाल किया जाएगा। मंगलवार को नई एंबुलेंस को डीएम अजय कुमार द्विवेदी एसपी घनश्याम चौरासिया ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री की पहल पर
जनपद श्रावस्ती की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर व सुदृढ़ करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद को 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा की 28 नई एम्बुलेंस का तोहफा मिला है, जिसमें से पहले चरण में 08 एम्बुलेंस जिले में पहुंच गई हैं, जिसे आज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। उन्होने बताया कि
काफी पुरानी हाेने के चलते कई वाहनों को समय से मरीजों तक पहुंचने और उन्हें अस्पताल लाने में देरी होती है। कई बार यह वाहन खराब हाेने के कारण मंजिल तक नहीं पहुंच पाते थे।उनके उपकरणों में भी दिक्कतें आने लगी हैं। महंगे मेंटनेंस को देखते हुए विभाग ने नई एंबुलेंस को बदलने का निर्णय लिया है। इसी के तहत आठ एंबुलेंस की पहली खेप जिले को मिली है।कहा यह एंबुलेंस पुराने वाहनों की अपेक्षा आधुनिक सुविधाओं से लैस नए एंबुलेंस से मरीजों को बेहतर प्राथमिक उपचार मुहैया कराना आसान होगा। इससे अब स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने हेतु जनपद में 08 अतिरिक्त नई एम्बुलेंस वैन का संचालन किया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए तमाम स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए कारगर कदम उठाये जा रहे है। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया है कि यदि उनके घर के आस-पास गांव व नगर में कोई आकस्मिक बीमार पड़ने की स्थिति में तत्काल इलाज हेतु एम्बुलेंस की आवश्यकता है तो अपातकालीन सेवा हेतु 102 अथवा 108 नम्बर डायल कर तत्काल एम्बुलेंस सेवा प्राप्त कर सकते है। जिससे लोगों को समय से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा सके। उन्होने कहा कि नई एम्बुलेंस के संचालन से स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकेंगी तथा जिले के मरीजों व दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें समय से उचित इलाज मुहैया हो सकेगा।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए के सिंह, प्रोग्राम मैनेजर आशीष चौहान एवं ईएमई इमरान खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।