×

Shravasti News: डीएम, एसपी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, मौके पर तीन का हुआ निस्तारण

Shravasti News: जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करें तथा फरियादियों के साथ नम्र व्यवहार भी किया जाए।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 March 2025 8:57 PM IST
DM, SP heard the problems of the people on Sampoorna Samadhan Diwas
X

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम, एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं (Photo- Social Media)

Shravasti News: समाधान दिवस में डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरासिया के आने की सूचना पर फरियादियों का टोटा रहा। हालांकि आए शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत को द्वय अधिकारियों के समक्ष रखा। इस दौरान जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

शनिवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में थाना सिरसिया में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान द्वय अधिकारियों ने आए फरियादी की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करें तथा फरियादियों के साथ नम्र व्यवहार भी किया जाए।

उन्होने कहा कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों का राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बालिकाओं व महिलाओं द्वारा प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करें और उसकी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को फोन आदि के माध्यम से सूचित भी किया जाए, ताकि शासन के निर्देशानुसार जीरो टालरेंस नीति के तहत लोगों को न्याय दिलाया जा सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी भिनगा अशीष भारद्वाज,थानाध्यक्ष सिरसिया, राजस्व निरीक्षकगण, लेखपालगण, बीट निरीक्षक, बीट कांस्टेबल सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।

सिरसिया थाना परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस/थाना दिवस में डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरासिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।इस दौरान द्वय अधिकारी के समझ मात्र एक फ़रियाद राजस्व से संबंधित आई। जिसको गंभीरता से सुनने के बाद संबंधित पटल पर भेज कर मौके पर जाकर समय सीमा में निस्तारण करने का आदेश दिया।

थाना इकौना में 13 प्रार्थना पत्र आए

वही पर सम्पूर्ण समाधान दिवस गिलौला में तीन प्रार्थना पत्र आए। सभी तीनों राजस्व से संबंधित, थाना इकौना में 13 प्रार्थना पत्र आए जिसमें 08 राजस्व, और 05 पुलिस से संबंधित,थाना मल्हीपुर में 04 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें 2 राजस्व से व 02 पुलिस से संबंधित थे। इसमें दो प्रार्थनापत्र का मौके पर ही निस्तारण हुआ।

थाना कोतवाली भिनगा में 05प्रार्थना पत्र आया, जिसमें 03 राजस्व और 02 पुलिस से संबंधित,थाना सोनवा में मात्र 01 प्रार्थना पत्र आया जो राजस्व से संबंधित,थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती में 01 प्रार्थना पत्र आया जो राजस्व से संबंधित था जबकि थाना हरदत्त नगर गिरंट में 05 प्रार्थना पत्र आया जो सभी राजस्व से संबंधित थे जिसमें एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ।इस तरह जनपद श्रावस्ती के सभी आठों थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें सभी थानों में मिलाकर कुल 30 प्रार्थना पत्र आए जिसमें मौके पर तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story