TRENDING TAGS :
Shravasti News: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम एसपी ने की बैठक, नलकविहिन और शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दिए निर्देश
Shravasti News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 24 फरवरी से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा वर्ष-2025 शुरू होगी।
Shravasti News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 24 फरवरी से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा वर्ष-2025 शुरू होगी। ऐसे में परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और नकलविहिन संपन्न कराने के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरासिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यहां तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 13 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो अपने -अपने सेक्टरों के अर्न्तगत परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा अवधि के समय भ्रमणशील रहकर नकल विहीन एंव शान्तिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करायेगें। इसके अलावा सभी उप जिलाधिकारियों को अपने अपने सबडिविजन के ओवरआल इन्चार्ज बनाया गया है। जो जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा के दौरान भी भ्रमणशील रहकर नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न करायेगें।
बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर लें
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि वर्ष-2025 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जनपद में हाईस्कूल के 12562 व इण्टरमीडिएट के 9871 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इस प्रकार जनपद में कुल 22,433 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया है कि बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण करा ली जाएं, ताकि शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करायी जा सके।
उन्होने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी सम्बन्धित जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान ईमानदारी से सौंपे गये दायित्वो का पालन कर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये। परीक्षा केन्द्रों पर छात्र व छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए मानक के अनुरूप सीटिंग व्यवस्था, लाइट, पेयजल, शौंचालय, सीसीटीवी, सहित अन्य आधार भूत सुविधाएं तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।
छात्र-छात्राओं के लिए मोबाइल फोन वर्जित
डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के लिए मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकूलेटर आदि लेकर जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा, इसका शत प्रतिशत पालन कराया जाए, इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की दूरी से ही प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों में नियमित सीसीटीवी कैमरों तथा वाइस रिकार्डर आदि की जॉच करेंगे। प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्था देखेंगे।
इस दौरान एसपी ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की सघन जॉच करें, इसके लिए सशस्त्र पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। उन्होने कहा कि जिन पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी जिन परीक्षा केन्द्रों पर लगायी गई है, वे अपने तैनाती स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के पास भीड़ एकत्र न होने पाए, इसका ध्यान रखा जाए। परीक्षा अवधि में परीक्षा व्यवस्था से जुड़े व्यक्तियों के अतिरिक्त बाह्य व्यक्तियों का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी जमुनहा एस के राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।