TRENDING TAGS :
Shravasti News: डीएम ,एसपी ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए की बैठक
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को गांवों की सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद के लिए आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय किया है।
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को गांवों की सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद के लिए आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय किया है। इसी मद्देनजर डीएम ,एसपी द्वय अधिकारियों ने सोमवार को ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के लिए गठित समिति के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की है।
सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
बैठक में दोनों अधिकारियों ने कैमरों के मानकों आदि पर चर्चा की। इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने निर्देश दिए कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी स्थान चिन्हित किए जाएं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे ऐसे स्थानों पर लगाए जाएं, जिससे ग्राम पंचायतों में संचालित सभी गतिविधियों की रिकार्डिंग हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि भारत-नेपाल सीमा पर बहुउद्देश्यीय महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर सीसीटीवी हर हाल में लगाए जाएं। साथ ही जिले में आने-जाने वाले मार्गों पर भी कैमरे लगाए जाएं। जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें बालिका विद्यालयों के आसपास, बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों के पास अवश्य लगाया जाए तथा जहां भी कैमरे लगाए जाएं, वहां स्थित लोगों को भी इसकी जिम्मेदारी दी जाए। जिससे उनकी भी सुरक्षा हो सके। इस दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी सेटअप हो चुका है, जिसमें सभी आवश्यक हार्डवेयर आइटम शामिल हैं, वहां चयनित फर्म द्वारा सभी कैमरों का संचालन व रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
ये अधिकारी रहें मौजूद
आपूर्ति व्यवस्था को मौजूदा एनालॉग सीसीटीवी सिस्टम व पुलिस कंट्रोल रूम से एकीकृत किया जाए। सभी उत्पादों की वारंटी के साथ सॉफ्टवेयर व एसेसरीज भी सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंचायतें उन खंभों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें जहां सोलर स्ट्रीट लाइट पोल, बिजली पोल या अन्य कोई स्थान नहीं है। कैमरों की सुविधा चयनित फर्म द्वारा तीन स्थानों पर दी जाएगी, संबंधित थाना, कंट्रोल रूम और ग्राम पंचायत। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, जमुनहा एसके राय, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।