TRENDING TAGS :
Shravasti News: डीएम एसपी ने नवनिर्मित सिविल लाईंस भिनगा चौकी का किया लोकार्पण
Shravasti News: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वय अधिकारियों ने कहा कि "अब चौकी सिविल लाईंस को अपना नया भवन मिल गया है, जिसमें चौकी कार्यालय, आरक्षी बैरक, भोजनालय, चौकी प्रभारी कक्ष, स्नानागार आदि शामिल हैं"।
Shravasti News: रविवार को देश के 76 वां गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी सिविल लाईंस भिनगा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वय अधिकारियों ने कहा कि "अब चौकी सिविल लाईंस को अपना नया भवन मिल गया है, जिसमें चौकी कार्यालय, आरक्षी बैरक, भोजनालय, चौकी प्रभारी कक्ष, स्नानागार आदि शामिल हैं"।
इससे न केवल पुलिस कर्मियों को राहत मिलेगी, बल्कि फरियादियों को बैठने और अपनी समास्याएं बताने में भी साहूलियत होगी।कहा गया कि वह उम्मीद करते हैं कि नये भवन के मिलने से न केवल पुलिस कर्मियों को आराम मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की सुरक्षा और पुख्ता होगी।
कानून व्यवस्था से असमाजिक तत्वों पर लगेगा अंकुश
साथ ही अब असमाजिक तत्वों पर और अंकुश लगेगा और कानून व्यवस्था का सम्पूर्ण राज्य कायम होगा। इस दौरान बताया गया है कि थाना प्रभारी कोतवाली भिनगा व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र के सम्मानित संभ्रांत लोगों से वार्तालाप कर जन सहयोग प्राप्त कर चौकी सिविल लाईंस का नवनिर्माण कराया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने उपस्थित सभी संभ्रांत व्यक्तियों से वार्तालाप कर कुशल क्षेम जाना तथा क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी को चौकी के नवनिर्माण में किए गए जनसहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मौजूद रहे
उद्घाटन कार्यक्रम पर जिला अध्यक्ष भाजपा उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती नीलू शर्मा, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया की धर्मपत्नी श्रीमती लीलावती चौरसिया, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत गण व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।