×

Shravasti News: डीएम एसपी ने किया पीसीएस परीक्षा केन्द्रों की तैयारियों का निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे और कन्ट्रोल रूम को देखा

Shravasti News: 22 दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पीसीएस परीक्षा को लेकर जिले में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 20 Dec 2024 5:07 PM IST
Shravasti News ( Pic- Newstrack)
X

Shravasti News ( Pic- Newstrack)

Shravasti News:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पीसीएस परीक्षा को लेकर जिले में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया।इस दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस (प्रा0) परीक्षा-2024 को शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पादित किये जाने के लिए प्रशासन दृढ संकल्प है।


उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केन्द्र के कक्षों में पहुंचकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मंशानुरूप परीक्षा संपन्न कराएं और परीक्षा कराये जाने हेतु अधिकारियों, कक्ष निरीक्षकों आदि को निर्देशित किया। उन्होंने पूरे परीक्षा केन्द्र का भ्रमण का जायजा लिया तथा कन्ट्रोल रूम में पहुंचकर कक्षवार सीसीटीवी कैमरों के संचालन का स्क्रीन का अवलोकन भी किया तथा परीक्षा को सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस की कड़ी की निगरानी में संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर टायलेट, पेयजल एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे परीक्षा दिवस के दिन परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक केन्द्र पर भ्रमणशील रहेंगे तथा केन्द्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।


डीएम ने यह भी बताया कि जिले में कुल 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें अलक्षेन्द्र इंटर कालेज भिनगा, जगतजीत इण्टर कालेज इकौना एवं लाल बहादुर शास्त्री कृषि इण्टर कालेज वीरगंज जमुनहा को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन 22 दिसम्बर 2024 (रविवार) को दो सत्रों प्रथम सत्र-पूर्वाहन 9ः30 से 11ः30 बजे एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 2ः30 से 4ः30 बजे तक जनपद के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी है। जिसमें कुल 1342 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को परीक्षा के दिन मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराने का कहा है।निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार सहित व्यवस्था में लगे सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक गण उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story