×

Shravasti News: डीएम, एसपी ने जिला स्तरीय स्थायी समिति के साथ की बैठक, शहर की कई समस्याओं पर हुई चर्चा

Shravasti News:बैठक में समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव किया कि जिला चिकित्सालय में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिये पंजीकरण काउण्टर अलग से बनाया जाये तथा यथा सम्भव बाहर की दवाएं न लिखी जाएं।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 Feb 2025 8:22 PM IST
DM, SP held a meeting with District Level Standing Committee, discussed various problems of the city
X

डीएम, एसपी ने जिला स्तरीय स्थायी समिति के साथ की बैठक, शहर की कई समस्याओं पर हुई चर्चा (Photo- Social Media)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में पदेन सदस्य व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव किया कि जिला चिकित्सालय में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिये पंजीकरण काउण्टर अलग से बनाया जाये तथा यथा सम्भव बाहर की दवाएं न लिखी जाएं।

जिला अस्पताल में सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

जिस पर अध्यक्ष व डीएम ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जिला अस्पताल में उक्त सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सहायक निदेशक सूचना को निर्देश दिया कि नियमानुसार कार्यवाही की जाये। समिति के सदस्यों द्वारा मान्यता प्राप्त व अधिकृत मीडिया कर्मियों को क्षेत्र में निकलकर कार्य करने में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिस पर डीएम ने सहायक निदेशक सूचना को मान्यता प्राप्त व अधिकृत मीडिया कर्मियों के लिए नियमानुसार यथोचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा डीएम को यह भी अवगत कराया गया कि जिले में मीडिया के नाम पर अनाधिकृत पत्रकार भी है। उनके द्वारा अवैध रूप से पत्रकारिता की जा रही है, जिससे मीडिया की छवि निरन्तर खराब होती जा रही है। ऐसे में लोगों को सूचीबद्ध कर कार्यवाही करने के लिये अनुरोध किया गया। समिति सदस्यों द्वारा जिले में फर्जी पत्रकारों व प्रेस लिखे वाहनों का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप दिया गया।

डीएम ने सहायक निदेशक सूचना को इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिये निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने व अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उनके निराकरण करने हेतु डीएम द्वारा सहायक निदेशक सूचना को सूचना निदेशालय से सम्पर्क कर प्रकरण को शीघ्रता से निष्पादित कराने हेतु निर्देश दिये।

पत्रकारों के साथ शिष्टतापूर्ण व्यवहार करें

बैठक में एसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को पत्रकारों के साथ शिष्टतापूर्ण व्यवहार किये जाने एवं उनकी सुरक्षा व समस्याओं के शीघ्रता से निराकरण हेतु निर्देश दिये। उन्होने इन कार्यो के सुगमतापूर्ण निष्पादन किये जाने हेतु एवं मीडिया बन्धुओं की समस्याओं के सुगम निराकरण हेतु एडीएम प्रवीण कुमार यादव को नोडल अधिकारी नामित किये जाने का भी निर्देश दिया है, जो पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

बैठक के अन्त में सहायक निदेशक सूचना राजीव कुमार वर्मा ने उपस्थित समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समिति के संयोजक/सदस्य सहायक निदेशक सूचना राजीव कुमार वर्मा, समिति के सदस्यगण पत्रकार बंधु सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story