×

Shravasti News: तराई के कई हिस्सों में बूंदाबांदी से फसलों को मिली संजीवनी, बढ़ी ठंड

Shravasti News: मौसम विभाग ने आज से लगभग एक सप्ताह पहले ही बारिश की भविष्यवाणी की थी। बारिश से तराई के लाखों किसानों का इंतजार मंगलवार को खत्म हुआ।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 Dec 2024 4:03 PM IST
Shravasti News
X

तराई के कई हिस्सों में बूंदाबांदी से फसलों को मिली संजीवनी (न्यूजट्रैक) 

Shravasti News: पौष माह के पहले सप्ताह में मंगलवार को सुबह से ही तराई के कुछ हिस्सों में पहले बूंदाबांदी फिर हल्की बारिश हो रही है। सुबह से शुरू हुआ बूंदाबांदी और हल्की बारिश का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। जिससे ठंड बढ़ गई है। वहीं बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। शहर से लेकर गांव तक कई स्थानों पर हल्का जलभराव की स्थिति देखने को मिली।

मौसम विभाग ने आज से लगभग एक सप्ताह पहले ही बारिश की भविष्यवाणी की थी। बारिश से तराई के लाखों किसानों का इंतजार मंगलवार को खत्म हुआ। सुबह उमड़े मेघों ने जहां तहां बारिश की। मंगलवार को तराई के सभी चारों जनपदों में रूक-रूक कर कई हिस्सों में बारिश हुई है। हालांकि यह बारिश प्रर्याप्त नहीं है। लेकिन हल्की बारिश से गेहूं,चना,मटर, सरसों,सब्जी समेत अन्य फसलों का पाला साफ होगा। रबी फसल को कीड़ों से मुक्ति मिलेगी।

बूंदाबांदी से सबसे ज्यादा फायदा बहराइच जनपद के पयाग, कैसरगंज, सदर, महसी तहसील के किसानों को हुआ। इसी तरह से श्रावस्ती जनपद के गिलौला, इकौना, जमुनहा और भिनगा विकास खंड में सुबह से हल्की हल्की बारिश हुई। इसी तरह से बलरामपुर के बलरामपुर, मथुरा में बूंदाबांदी हुई। हालांकि बारिश से कुछ क्षेत्र अछूते भी रह गए थे। गिलौला श्रावस्ती निवासी किसान बृज किशोर पाठक, दिलीप मिश्रा, मनोज कुमार, विजय मिश्रा, लल्लन यादव, अजय मिश्रा, रमेश,हरीश,अशोक मिश्र, बच्छराज मिश्र आदि ने बताया कि यह बारिश अमृत वर्षा है। हालांकि अभी प्रकृति से अभी और अच्छी बारिश की हम किसानों को उम्मीद है। हरिहरगंज बलरामपुर निवासी किसान गुरु प्रसाद मौर्या, रामतेज आदि ने बताया कि सिंचाई के समय पर बारिश हुई है। बारिश से हमारे क्षेत्र के किसानों में भी खुशी की लहर रही।

पयागपुर ब्लॉक बहराइच जनपद के बरगदही निवासी किसान अमरनाथ तिवारी, दिनेश बाजपेई, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि बारिश वरदान बनकर आई है। इससे सरसों ,चना,मटर को सीधा फायदा हुआ है। पिपराहिया गांव निवासी विश्वंभर शुक्ला, प्रभाकर शुक्ला,करूना शुक्ला आदि ने बताया कि गेहूं को तो फायदा हुआ है, लेकिन इससे ठंड बढ़ गई है। जिनके पास प्रर्याप्त सुविधा नहीं है और रहेगी पर जीवन यापन करते हैं। उनके दैनिक जीवन में समास्याएं बढ़ेगी। तराई भर में हल्की बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई है। बारिश सभी प्रकार की फसलों के लिए फायदेमंद है। जिन किसानों ने खाद की ट्रॉप ड्रेसिंग नहीं की है, वह कर लें। आगामी दिनों में अभी और तराई में अच्छी बारिश के संकेत हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story