×

Shravasti News: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी के दिन जनपद के दुर्गा मन्दिरों पर शुरू हुआ दुर्गा सप्तशती व अखण्ड रामायण का पाठ

Shravasti News: वैदिक पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।

Radheshyam Mishra
Published on: 5 April 2025 6:52 PM IST
Durga Saptashati and Akhand Ramayana recitation started at Durga temples on Ashtami on the occasion of Chaitra Navratri
X

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी के दिन दुर्गा मन्दिरों पर शुरू हुआ दुर्गा सप्तशती व अखण्ड रामायण का पाठ (Photo- Social Media)

Shravasti News: शासन के मंशानुरूप डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि चैत्र नवरात्रि (30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक) के अवसर पर आज शनिवार से अष्टमी तिथि पर जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ अखंड रामायण पाठ का भव्य एवं आकर्षक शुभारंभ किया गया, जिसकी पूर्णाहुति/हवन पूजन 06 अप्रैल, 2025 को होगी। मालूम हो कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी गायन व अखण्ड रामायण आदि कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनमानस को इससे जोड़ते हुए मानवीय मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार करना है।

अष्टमी के अवसर पर जगह-जगह दुर्गा सप्तशती पाठ

डीएम के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के मार्गदर्शन में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग विकास परिषद द्वारा जनपद के मुख्यालय सहित सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों/नगर निकायों क्षेत्रों में स्थित देवी मन्दिरों पर चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के एक दिन पूर्व बुधवार अष्टमी के अवसर पर जगह-जगह देवी मन्दिरों/अन्य मन्दिरों पर दुर्गा सप्तशती पाठ/अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ कराया गया है।

इस दौरान तहसील भिनगा के अन्तर्गत समय माता मन्दिर, धोबी नाला बारातभारी, काली माता मन्दिर भिनगा, लक्षमन दास बाबा मन्दिर लक्षमन पुर बाजार, काली जी मन्दिर लालपुर हरेया तराई सिरसिया, काली माता मन्दिर एवं ग्यारह मुखी हनुमान मन्दिर जोखवा बाजार जगपति माता मंदिर,सीता द्वार मंदिर सहित अन्य विभिन्न मंदिरों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं संस्कृति विभाग के राग रागनी कला मंच एवं श्रावस्ती कल्चरल पार्टी के कलाकार द्वारा प्राचीन मंदिरों मे सुन्दर काण्ड, रामायण, राम धुन एवं भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये है।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को चैत्र नवरात्रि अष्टमी एवं रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है

उन्होने कहा कि अष्टमी महागौरी को समर्पित दिन है, इस खास मौके पर देवी जी जनपद वासियों की सभी मनोकामनाएं पूरी करें। उन्होने कहा है कि हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व समस्त जनपद वासियों का जीवन मंगलमय हो, उन्हें समृद्धि एवं सुख-शांति मिलें। समृद्धि और विकास से ही हमारे जिले का विकास निहित है। उन्होने कहा कि वैदिक पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story