TRENDING TAGS :
Shravasti News: चैत्र रामनवमी के दिन देवी मन्दिरों पर अष्टमी से चल रहे दुर्गा सप्तशती व अखण्ड रामायण पाठ का हुआ समापन
Shravasti News: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी से चल रहे दुर्गा सप्तशती व अखण्ड रामायण का पाठ का आज श्रीरामनवमी के दिन समापन एवं कन्या पूजन, हवन-पूजन कर श्रृद्धालुओं में प्रसाद भी वितरित किया गया है।
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि (दिनांक 30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक) के शुभ अवसर पर अष्टमी से चल रहे दुर्गा सप्तशती व अखण्ड रामायण पाठ का आज श्रीरामनवमी पर जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ समापन एवं कन्या पूजन व हवन-पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया।
इसी क्रम में जनपद के सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों व नगर निकाय क्षेत्रों में स्थित देवी मन्दिरों पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी से चल रहे दुर्गा सप्तशती व अखण्ड रामायण का पाठ का आज श्रीरामनवमी के दिन समापन एवं कन्या पूजन, हवन-पूजन कर श्रृद्धालुओं में प्रसाद भी वितरित किया गया है।
डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी से चल रहे दुर्गा सप्तशती पाठ व अखण्ड रामायण पाठ का रामनवमी को जिले के चयनित देवी मन्दिरों व सभी मन्दिरों पर हवन-पूजन कर पूरे विधि-विधान के साथ समापन कराया गया। इस दौरान तहसील भिनगा के अन्तर्गत समय माता मन्दिर धोबी नाला बारातभारी, काली माता मन्दिर भिनगा, लक्षमन दास बाबा मन्दिर लक्षमन पुर बाजार, काली जी मन्दिर लालपुर हरेया तराई सिरसिया, काली माता मन्दिर एवं ग्यारह मुखी हनुमान मन्दिर जोखवा बाजार, दुर्गा मन्दिर ग्राम गढ़ी सिरसिया, सानौडॉ तराई श्रावस्ती समय माता मन्दिर, दुर्गा मन्दिर इकौना सदर, काली मन्दिर भीखपुर सिरसिया, शिव मन्दिर पंडित पुरवा सिरसिया, दुगा मन्दिर सोनोढ़ा तराई सिरसिया सहित अन्य विभिन्न मंदिरों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं संस्कृति विभाग के राग रागनी कला मंच एवं श्रावस्ती कल्चरल पार्टी के कलाकार द्वारा प्राचीन मंदिरों मे सुन्दर काण्ड, रामायण, राम धुन एवं भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये है।
इसके अलावा जिले में आयोजित अन्य देवी मन्दिरों में पूजा-पाठ, अनुष्ठान, कन्या पूजन, हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भव्यतापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर उक्त धार्मिक कार्यक्रमों में माननीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व कर्मचारी, भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं श्रृद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।