×

Shravasti News: श्रावस्ती के युवाओं को विदेश में रोजगार का सुनहरा अवसर, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

Shravasti News: सेवायोजन विभाग बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। युवाओं को विदेश में भी रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 16 Jan 2025 9:47 PM IST
Shravasti News
X

Employment department offers overseas job opportunities to unemployed youth  (Photo- Social Media)

Shravasti News: श्रावस्ती में सेवायोजन विभाग बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। युवाओं को विदेश में भी रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में, सेवायोजन विभाग ने इजराइल, जापान और जर्मनी में नौकरी के अवसर प्रदान किए हैं। इच्छुक युवाओं को पहले पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद वे रोजगार विभाग से संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला सेवायोजन अधिकारी सचीन चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वार सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से जापान में केयरगिवर व केयरटेकर, जर्मनी में नर्सिंग एवं इजराइल में केयरगिवर व पेशेन्ट केयर के पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थियों की मांग की गयी है।जिसका नोटिफिकेशन सेवायोजन विभाग के rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस नोटिफिकेशन में पदों से संबंधित वांछित योग्यताओं का विस्तृत विवरण उल्लिखित है। संबंधित नोटिफिकेशन को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल के होम पेज पर जॉब आइकन में जाकर ओवरसीज जॉब में देखा जा सकता है।

उक्त पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन हेतु रिक्तियों को पोर्टल पर लाइन भी कर दिया गया है।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इजराइल, जापान एवं जर्मनी देश में रोजगार हेतु इच्छुक बेरोजगार महिला/पुरूष विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों जैसे-केयर टेकर, पेशेंट केयर, सहायक नर्स एवं केयर गिवर में रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार द्वारा इजराइल, जापान एवं जर्मनी सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है।

उन्होने बताया कि इजराइल देश हेतु लगभग 5000 पदों केयर गिवर, पेशेंट केयर हेतु आयु सीमा न्यूनतम 25 से अधिकतम 45 वर्ष के मध्य व शैक्षिक योग्यता 10वीं पास, अंग्रेजी भाषा की जानकारी होना आवश्यक है। इसके अलावा एक वर्ष का अनुभव सम्बन्धित पदों में होना अनिवार्य है। जापान देश हेतु कुल 50 पदों केयर गिवर एवं केयरटेकर हेतु आयु सीमा न्यूनतम 20 से अधिकतम 27 वर्ष के मध्य व शैक्षिक योग्यता बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम में उत्तीर्ण। जर्मनी देश हेतु कुल 250 पदों असिस्टेंट नर्स हेतु आयु सीमा न्यूनतम 24 से अधिकतम 40 वर्ष के मध्य तथा शैक्षिक योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अन्य संबंधित शर्ते एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर उल्लिखित हैं। उन्होंने बताया कि सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर कोई की युवा बेरोजगार अपना पंजीयन करा सकता है। बताया की अर्हता प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त पदों हेतु जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारम्भ है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय श्रावस्ती अथवा कॉल सेन्टर नम्बर 155330 के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story