TRENDING TAGS :
Shravasti News: नेपाल सीमा के मदरसे में चल राहा था नकली नोट बनाने का खेल, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
Shravasti News: यह काम नेपाल सीमा पर एक मदरसे में चल रहा था। जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में लगे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
Shravasti News: श्रावस्ती पुलिस की ने साल की शुरुआतनकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरणों के साथ हुआ। यह काम नेपाल सीमा पर एक मदरसे में चल रहा था। जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में लगे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही नकली नोट छापने की मशीन व अन्य उपकरण तथा अवैध असलहा भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।
श्रावस्ती में नकली नोट बनाने की जानकारी खुफिया विभाग ने पुलिस को दी थी। इस पर एसपी ने एसओजी प्रभारी नितिन यादव मय टीम व थानाध्यक्ष हरदत्तनगर गिरंट शैलकान्त उपाध्याय को खुलासा करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने हरदत्तनगर थाने के भेसरी नहर पुल से तीन लोगों को पकड़ा। जिनके पास तलाशी के दौरान नकली नोट व अवैध तमंचा बरामद किया गया। पुलिस टीम ने तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि मल्हीपुर थाने के नेपाल सीमा के तकरीबन बसे गांव लक्ष्मनपुर में एक मदरसे में नकली नोट छापने का कारखाना चलाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मदरसे में छापेमारी की तो नकली नोट व नोट छापने का सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने दो और लोगों को मदरसे से किया गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों ने नकली नोट छाप कर बाजारों में खपाने का जुर्म स्वीकार किया है।पुलिस के अनुसार एसओजी श्रावस्ती तथा थाना गिरंट पुलिस की संयुक्त टीम इन आरोपियों के पास से 35,400/-रूपया की नकली नोट और जाली नोट बनाने वाले उपकरण में एक प्रिन्टर, 02 लैपटाप, 04 चार इंक बोतल तथा ज असली कुल नोट-14,500/ रुपया एवं एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर,एक कैंची, एक स्केल, एक कागज का 03 असली नोट चिपके हुये फर्मा व एक मोटर साईकिल, 05 मोबाईल फोन तथा आरोपी राम सेवक उपरोक्त के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया है।
कुल पांच आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि एसओजी प्रभारी नितिन यादव मय टीम व थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय मय थाना पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिग पर थे।दौरान मुखबिर से सूचना पर भेसरी नहर पुल से तीन आरोपी गण नकली नोट व तमंचा मय़ कारतूस के साथ व ग्राम लक्ष्मनपुर स्थित मदरसे से दो आरोपी नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरण सहित, कुल पांच आरोपी गण क्रमश,राम सेवक पुत्र राम अवतार ग्राम बेगमपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच , धर्मराज शुक्ला पुत्र स्व0 वासुदेव शुक्ला निवासी सर्वदी थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच , अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 सदानन्द पाण्डेय निवासी ग्राम ककन्धू थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती , जलील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच और मुबारक अली उर्फ नूरी पुत्र असगर अली निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर दाखिली गंगापुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को जाली नोट बनाने के उपकरण 01 प्रिन्टर, 02 लैपटाप, 04 चार इंक बोतल तथा जाली नोट के कुल 35,400/ रुपया व असली नोट कुल-14,500/ रुपया, एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर,एक कैंची, एक स्केल, एक कागज का 03 असली नोट चिपके हुये फर्मा व एक मोटर साईकिल, 05 मोबाईल फोन तथा अभि0 राम सेवक उपरोक्त के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बताया कि पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों को सीआरपीसी की धारा 178,179,180,181,3(5) बी एन एस व 3/25 आयुध अधिनियम में जेल भेज दिया गया है ।
कुल 34,400 नकली रूपया पकड़ा गया
एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच सौ रूपये 26 नकली नोट,दो सौ रूपये के 100 नकली नोट,सौ रूपये के 24 नकली नोट कुल 34,400 नकली रूपया पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि उपरोक्त आरोपी गण ने गहनता से पूछताछ में बताया कि हम लोगों को पैसो की सख्त जरूरत थी, हम लोगों ने यू-टयूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखे हैं, जिसके बाद हम लोग असली नोट को मशीन से प्रिन्ट करते है तथा स्कैनर से अन्य रुप रेखा असली नोट की तरह तैयार करते है तैयार किये गये नकली नोटों को अन्य जनपदों व ग्रामीण इलाके में जगह-जगह असली के रुप में चलाते है तथा नकली नोट छापकर सीधे साधे लोगो को लालच देकर उनको असली नोट के स्थान पर दो गुना नकली नोट देने का धंधा करते हैं।
एसपी ने बताया कि इन आरोपियों में जलील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निजामी काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच में सीआरपीसी की धारा 325/323/504 तथा धारा 308, 323, 504 थाना पयागपुर जनपद बहराइच में आपराधिक इतिहास है।इसी तरह से अरोपी राम सेवक पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम बेगमपुर थाना रामगाव जनपद बहराइच का धारा 3/5 आय़ुध अधिनियम थाना कोतवाली बहराइच तथा धारा 356, 323, 504, 506 थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच,अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 सदानन्द पाण्डेय निवासी ग्राम ककन्धू थाना सोनवा जनपद का सीआरपीसी की धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती, और मुबारक अली उर्फ नूरी पुत्र असगर अली निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर दाखिली गंगापुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती का सीआरपीसी की धारा 328, 376, 506, 420 थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा, सीआरपीसी की धारा 279, 337, 338 थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच और सीआरपीसी की धारा 279, 411 व धारा 03 सार्वजनिक सम्पत्ति छति निवारण अधिनियम 1984 थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती और सीआरपीसी की धारा 363 थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती में आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है। बताया की सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।