×

Shravasti News: परिवार परामर्श केंद्र के प्रयासों से दो परिवारों में कराई सुलह, दो परिवारों को बचाया

Shravasti News: परिवार परामर्श केंद्र टूटे परिवारों और बिखरते रिश्तों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। काउंसलिंग के माध्यम से केंद्र ने एक पति-पत्नी के बीच की दीवार को गिराया, जिससे दोनों परिवार एक साथ रहने को राजी हो गए।

Radheshyam Mishra
Published on: 2 Feb 2025 8:07 PM IST
Shravasti News
X

Family counseling center's efforts reconcile two families (Photo: Social Media)

Shravasti News: परिवार परामर्श केंद्र टूटे परिवारों और बिखरते रिश्तों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। काउंसलिंग के माध्यम से केंद्र ने एक पति-पत्नी के बीच की दीवार को गिराया, जिससे दोनों परिवार एक साथ रहने को राजी हो गए और सभी गिले-शिकवे दूर कर लिए गए।

रविवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में श्रावस्ती पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में परिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की गई। इस बैठक में आपसी वैचारिक मतभेद के कारण एक परिवार टूटने के कगार पर था, लेकिन परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और पति-पत्नी के बीच के मनमुटाव को सुलझाया। इसके परिणामस्वरूप, दो परिवारों को बिछड़ने से बचाया गया और उन्हें खुशी-खुशी विदा किया गया।

परिवार परामर्श केंद्र में परिवारिक विवादों के मामले जैसे घरेलू कलह, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि का समाधान किया जाता है। जिले में ऐसी कई शिकायतें आती हैं जिनमें पति-पत्नी के बीच मतभेद होते हैं। परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी शिवसरन गौड़, महिला आरक्षी रिचा शुक्ला और अन्य कर्मचारियों के अथक प्रयासों से दो जोड़ियों को सुलह समझौते के आधार पर समझाया गया और वे घर वापस लौटे काफी समय से बिछड़े पति-पत्नी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और खुश होकर वापस साथ रहने के लिए तैयार हो गए। परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी ने बताया कि उनका काम बिछड़े परिवारों को फिर से जोड़ना है। इन मामलों में जटिलता हो सकती है, लेकिन अगर प्यार और समझ से समस्याओं को सुलझाया जाए तो दूरियां नजदीकियों में बदल जाती हैं। यही वजह है कि जो लोग एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते थे, अब वे फिर से साथ हैं।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story