TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से लगी आग, खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
Shravasti News: यहां अग्निकांड में करीब नौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आगजनी देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया।
Shravasti News
Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को लगी आग से कई घर और काफी बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है मंगलवार को भीषण आग ने कई इलाके में तबाही मचा दी। ग्रामीणों ने कडी मेहनत से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फायर सर्विस की देरी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। वहीं जिले के भिनगा जंगल में भी अज्ञात कारणों से लगी आग से झाड़ियां जल गईं।
मिली जानकारी के अनुसार सिरसिया क्षेत्र के ग्राम जमुनीकला निवासी सुकईराम के खेत में मंगलवार को आग लग गई। इससे करीब आधा बीघा गेहूं की फसल जल गई। आगजनी देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को काबू किया। इसी तरह से सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा निवासी जगराम पासवान के घर में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे पहले की दमकल कर्मी पहुंचे ग्रामीणों ने आग को काबू कर लिया। इसी क्रम में मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम बहोरवा के मजरा कलंदरी पुरवा निवासी अजाबुद्दीन के खेत में भी आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने इनायत रसूल, कयामुद्दीन व मोहम्मद अली के खेत को भी अपनी आगोश में ले लिया।
यहां अग्निकांड में करीब नौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आगजनी देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। वही सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विजय प्रकाश गुप्ता व लेखपाल अनिल आर्य ने क्षति का आकलन किया है।
इसी क्रम में मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खांवा कला के मजरा खांवा खुर्द निवासी कृपाराम यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही पप्पू की पत्नी व उसके पिता के बीच आपसी विवाद बीती रात को हो गया था। इससे पप्पू ने अपने ही घर में आग लगा दी थी। जिस कारण उसका व जगराम का घर भी आग की चपेट में आ गया और अग्निकांड में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित कृपाराम ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह से भिनगा जंगल के कंपार्टमेंट 35 में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है।