×

Shravasti News: कच्चा मकान अचानक गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग मलवे में दबे, नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी

Shravasti News: जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में गांव जोगिया में मंगलवार को फूस के मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इसकी चपेट में आने से दंपत्ति सहित पांच लोग घायल हो गए।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 March 2025 10:36 PM IST
Shravasti News: कच्चा मकान अचानक गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग मलवे में दबे, नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी
X

Shravasti News: जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में गांव जोगिया में मंगलवार को फूस के मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इसकी चपेट में आने से दंपत्ति सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया है।जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया। जहां

उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है

मिली जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम जोगिया के मजरा जोगिया गांव निवासी बालक राम का घर फूस व कच्ची दीवार का बना हुआ है। उसके घर के उत्तर पश्चिम की दीवार मंगलवार को भरभराकर गिर गई। इसकी चपेट में आने से बालक राम, उसकी पत्नी नीलम व चाची देवरानी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगिया के मजरा जोगिया गांव निवासी राम खेलावन पुत्र कुंवारे के अहाते में पशुओं के लिए चारा रखा जाता था। यह अहाता कच्ची दिवार से बना हुआ। मंगलवार को बालकराम पुत्र राम खेलावन उनकी पत्नी नीलम बेटा अनुज और देवरानी पत्नी दुखीराम तथा लगनी पत्नी राम जस चारा काटने के लिए अहाते में गए थे। इसी दौरान अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे पांचों लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय गांव के कुछ छोटे बच्चे अहाते के बाहर खेल रहे थे, जो बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों की ओर से घायलों का इलाज किया जा रहा है। जबकि देवरानी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया है।जहा हालत गंभीर बताई जा रही है

नाबालिग से दुष्कर्म कर आरोपी फरार

Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में 7 मार्च को तहरीर दिया था कि एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी गोविंद गुप्ता पुत्र राम कुमार को थाना क्षेत्र के आंटा चौराहे से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित पिता ने विगत 7 मार्च को तहरीर दिया था कि जब वह लोग घर पर नहीं थे तो आरोपी ने नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले गया और दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता के पिता के तहरीर पर मामला पंजीकृत किया गया। इस बीच फरार आरोपी की पुलिस तालाश कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि फरार दुष्कर्म का आरोपी भिनगा आंटा चौराहे पर खड़ा हुआ है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान का घेरा बंदी करके फरार आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, प्रभारी चौकी पहलवा उपनिरीक्षक शमशाद अली और भिनगा कोतवाली कांस्टेबल जुबेर अहमद शामिल रहे हैं।

वहीं, कोर्ट में चल रहे पति-पत्नी के एक विवाद में पत्नी को जबरन ई-रिक्शा पर बैठाकर लिये जा रहे पति को भिनगा बगुरैया चौराहा से पुलिस ने गस्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी से पति का विवाद चल रहा था। मामला भिनगा कोर्ट में चल रहा है। पति बिना सहमति के पत्नी को जबरन ई-रिक्शा से लिया जा रहा था। जबकि पत्नी पति के साथ जाने को राजी नहीं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ में पाया की पति जबरदस्ती कर रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story