×

Shravasti News: सूबे की राज्यपाल का संभावित दौरा 26 मार्च को, डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

Shravasti News: 26 मार्च को श्रावस्ती में सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का संभावित दौरा है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है।

Radheshyam Mishra
Published on: 21 March 2025 10:33 PM IST
Anandi Ben Patel
X

Anandi Ben Patel (Pic: Social Media)

Shravasti News: 26 मार्च को श्रावस्ती में सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का संभावित दौरा है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। शुक्रवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरासिया ने मौके पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।

यूपी की राज्यपाल का 26 मार्च को संभावित दौरा है। श्रावस्ती आकर राज्यपाल विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगी और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चेक वितरित करेंगी। इसके लिए जिला पंचायत कार्यालय के पास तैयारियां तेज हो गई हैं।

डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

शुक्रवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल जिला पंचायत कार्यालय परिसर के पास खाली स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए।

डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

हैलीपैड के लिए बनाये जाने वाले स्थल का चिन्हांकन कर लिया जाय और लाभार्थियों व आम जनमानस के लिए बैठने की व्यवस्था की जाय। इसके साथ ही टेण्ट, लाइट व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि भी मुकम्मल व्यवस्था किया जाय। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केपी मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा अनीता शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story