TRENDING TAGS :
Shravasti News: शनिवार को श्रावस्ती महोत्सव में पहुंचेगी राज्यपाल आनंदीबेन, करेंगी विधिवत उद्घाटन
Shravasti News: महोत्सव में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा लाभकारी योजनाओं का स्टाल भी लगाया गया है जिसका राज्य पाल महोदया विधिवत निरीक्षण भी करेगी ।
Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि चल रहे चार दिवसीय श्रावस्ती महोत्सव को नई ऊंचाई देने और महोत्सव को सफल बनाने के लिए इस वर्ष शनिवार को कल सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महोदया पहुंच रही है। उन्होंने बताया है कि राज्यपाल श्रावस्ती महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल महोदया के पहुंचने से श्रावस्ती महोत्सव को चार चांद लगेगा। डीएम ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि श्रावस्ती महोत्सव का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बने।
उन्होंने कहा कि 06 से 09 दिसंबर, तक तहसील इकौना स्थित ग्राम चक्रभंडार मैदान में चल रहे महोत्सव में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा लाभकारी योजनाओं का स्टाल भी लगाया गया है जिसका राज्य पाल महोदया विधिवत निरीक्षण भी करेगी, और मार्ग दर्शन देगी।उन्होंने बताया है कि इस महोत्सव के आयोजन से जहां लोगों को यहां की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी वही पर यहां के स्थानीय उभरते कलाकारो को मंच भी मिल रहा है।
साथ ही स्थानीय कलाकारों को अपने हुनर में निखार लाने का मंच और मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कामना है कि यह महोत्सव निरन्तर आगे बढ़ता रहे तथा आने वाले कुछ ही वर्षाे में इस महोत्सव की पहचान पूरे भारतवर्ष में हो। उन्होंने बताया है कि शनिवार को सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महोदया हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे पहुंच रही है। इस दौरान 12 बजे से 01:30 बजे तक महोत्सव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राज्यपाल महोदया प्रतिभाग करेंगी।1:35 बजे हेलीकॉप्टर से राज्यपाल महोदया लखनऊ के लिए वापस हो जाएंगी।