×

Shravasti News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा समिति ने निकाली जन आक्रोश यात्रा

Shravasti News: समिति ने बताया कि बांग्लादेश में सेना और इस्लामी कट्टरपंथी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर भयंकर अत्याचार कर रहे हैं। हिंदुओं को घरों से खींचकर मारा जा रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 Dec 2024 5:27 PM IST
Hindu Raksha Samiti ki jan aakrosh yatra against atrocities on Hindus in Bangladesh Shravasti ki khabar
X

 बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में श्रावस्ती में हिंदू रक्षा समिति ने निकाली जन आक्रोश यात्रा (newstrack)

Shravasti News: बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अमानवीय अत्याचारों के विरोध में मंगलवार को हिंदू रक्षा समिति के तत्वावधान में श्रावस्ती में जन आक्रोश मार्च निकाला गया। साथ ही कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।

पदयात्रा हिंदू रक्षा समिति के तत्वावधान में हजारों हिंदू समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली, जिसमें जूनियर हाईस्कूल भिनगा के प्रांगण से बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन हिंदू रक्षा समिति की ओर से जिलाधिकारी अजय द्विवेदी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हमले, हत्याएं, लूटपाट, आगजनी व महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार पूरी मानवता के लिए अत्यंत दुखद व चिंताजनक है। वर्तमान बांग्लादेश सरकार व अन्य एजेंसियां ​​जानबूझकर मूकदर्शक बनी हुई हैं। परिणामस्वरूप, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक शोषण और अत्याचार की घटनाओं की बाढ़ आ गई है।

शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजना वर्तमान सरकार का घोर अन्याय है। विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, सहित कई हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने और स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में हिंदू संगठनों ने कहा है कि हम सभी बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े हैं। साथ ही, राष्ट्रपति से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का अनुरोध किया गया है, ताकि पीड़ित हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के परिवार, उनके व्यवसाय, धार्मिक स्थलों की रक्षा हो और उन्हें सुरक्षा मिल सके। समिति ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से उनकी रक्षा के लिए विभिन्न हिंदू संगठन बांग्लादेशी हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं। उनकी सुरक्षा के लिए हिंदू रक्षा समिति का गठन किया गया है।

समिति ने बताया कि बांग्लादेश में सेना और इस्लामी कट्टरपंथी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर भयंकर अत्याचार कर रहे हैं। हिंदुओं को घरों से खींचकर मारा जा रहा है। बहन-बेटियों, बच्चों और बस्तियों पर हमले हो रहे हैं। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। बताया गया है कि बांग्लादेश में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे चिन्मय कृष्णदास समेत सभी हिंदुओं पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जा रहा है। यह हिंदू समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के समर्थन में देश या दुनिया में कोई मुखर आवाज नहीं उठी है। उन्होंने बताया कि हिंदू समाज पूरे देश में एक साथ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

इस मौके पर अखिलेश मुनि जी, इंडो-नेपाल के निकट सिद्ध पीठ सोनपथरी मंदिर के महंत अशोक यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, रिंकू सिंह, अवधेश पांडे, उदय राज मिश्रा, आभा मिश्रा, वेदप्रकाश मिश्रा, कन्हैया कशोधन, पंकज सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राकेश गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, अजय, विजय, राजकुमार सिंह, जनार्दन दुबे, सुरेंद्र प्रताप यादव, ब्रिजेश गुप्ता, पवनेश शुक्ला, शिल्पी सिंह, चंद्रप्रभा, आनंद बाल्मीकि, दिनेश पटेल, भानु प्रताप तिवारी, शिव शंकर जी समेत हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय मौजूद था।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story