×

Shravasti News: जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक एवं डीएम की अध्यक्षता में मनाया गया 'जन औषधि दिवस'

Shravasti News: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार का उद्देश्य महंगे ब्रांडेड के स्थान पर गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाइयां प्रदान करना है। जिससे लोगों को उचित दर पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध हो सके और देश के गरीब लोगों को सहूलियत मिल सके।

Radheshyam Mishra
Published on: 7 March 2025 7:56 PM IST
Jana Aushadhi Day celebrated under the chairmanship of Zila Panchayat Chairman, MLA and DM
X

जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक एवं डीएम की अध्यक्षता में मनाया गया 'जन औषधि दिवस' (Photo- Social Media)

Shravasti News: श्रावस्ती में जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से आज शुक्रवार 7 मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष ददन मिश्र, विधायक श्रावस्ती पंडित रामफेरन पाण्डेय तथा डीएम अजय कुमार द्विवेदी समेत भारी संख्या में कलेक्ट्रेट सभागार में जन औषधि दिवस मनाया।इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत दवाओं के दाम भी कम किए जा रहे हैं, जिससे लोगों का खर्च कम हो। उन्होंने कहा हम देश में 1 से 7 मार्च तक ‘जन औषधि – जन चेतना’ सप्ताह मनाया जा रहा हैं और आज जन औषधि दिवस के रूप में भाजपा सरकार देश भर में कार्यक्रम कर रही है। इसी कड़ी में जनपद में जन औषधि दवाओं के प्रति आम लोगों की जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

गरीब लोगों के लिए गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाइयां

ताकि लोग जन औषधि केंद्रों और सस्ती दवाओं के बारे में जान सकें। साथ ही दवाओं के लिए सस्ते विकल्प चुन सके ताकि लोगों की दवा पर होने वाली खर्च को कम किया जा सके, कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार का उद्देश्य महंगे ब्रांडेड के स्थान पर गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाइयां प्रदान करना है। जिससे लोगों को उचित दर पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध हो सके और देश के गरीब लोगों को सहूलियत मिल सके।

विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि लोगों को सस्ती और गुणवत्तापरक दवाइयों उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में एक है। क्योंकि देश में आमजन की जेब पर चिकित्सा खर्चे और महंगी दवाओं को बोझ बड़े पैमाने पर पड़ता है। जिसको ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में जन औषधि केन्द्रों को खुलवाकर लोगों को सस्ती दवायें उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है, इसस निश्चित ही लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2016 को घोषित प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाइयां बाजार मूल्य 50 से 80 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है।

महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना में लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए और जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता के लिए सरकार विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है। जिससे लोग जागरूक होकर जनऔषधि केन्द्रों के माध्यम से सस्ती दवाओं को खरीदकर प्रयोग कर सके। महंगी चिकित्सा आमजन की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से बिगाड़ देती है, जिसके तहत जनऔषधि केन्द्रों को संचालित कर लोगों को उचित दरों पर दवाएं मुहैया करायी जा रही है। साथ ही महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए बहुत ही कम दामों पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठाएंगी। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य करत्ती को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में घूम कर जन औषधि केंद्रों के लाभों के बारे में जानकारी देंगे और प्रभावी और सुलभ जेनेरिक दवाओं की पहुंच को प्रसारित करेंगे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story