TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: भारत नेपाल सीमा के गांवों के लिए लगी जन चौपाल, मौके पर ही समाधान का हुआ प्रयास

Shravasti News: इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है और जनता की हर एक समस्याओ के निस्तारण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम के तहत निस्तारण के लिए आये हुए हैं

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Nov 2024 6:41 PM IST (Updated on: 9 Nov 2024 6:43 PM IST)
Shravasti News ( Pic- News Track)
X

Shravasti News ( Pic- News Track)

Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरासिया ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गांवों में लोगों की प्रशासन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु जन चौपाल लगाया और ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है और जनता की हर एक समस्याओ के निस्तारण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम के तहत निस्तारण के लिए आये हुए हैं और जिला प्रशासन के संबंधित समास्या निस्तारण के लिए अधिकारी और कर्मचारी चौपाल में उपस्थित है।

कार्यक्रम विकास खण्ड सिरसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर कुशमहवा के प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में आयोजित हुआ । इस दौरान उन्होंने जनता की हर एक समस्याओ के निस्तारण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि अब जनता को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ें , इसलिए ससमय उनकी हर समस्याओं को पंजिका में सूचीबद्ध करके और सत्यापन कराकर पात्रता के आधार पर उन्हे योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।

इस मौके पर जिलाधिकारी ग्राम वासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा कहा कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसे गांव जो भिनगा मुख्यालय से दूर है और बार्डर क्षेत्र से लगे हुए है। यहां के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यालय जाने में काफी कठिनाई एवं समस्या का सामना करना पड़ता है। इस चौपाल के माध्यम से पूरा जिला प्रशासन उनके द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें और जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए। इसके अलावा भूमि विवादों से सम्बन्धित जो भी उनके मुद्दे है, उन्हें भी सुना गया तथा उनका निराकरण भी कराया गया। इसके अलावा इस क्षेत्र में सिंचाई के पानी की काफी समस्या है, जिसके लिए आज रणनीति बनायी गई है, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। वहीं वन्य जीवों की समस्या से निपटने के लिए सड़कों पर हाइमास्ट लाईटें भी लगायी जाएंगी। जिससे लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न होने पाये।

उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ऐसी शिकायतें जिनका मौके से निस्तारित कराना सम्भव नही है, उनकी निस्तारण की कार्यवाही आज से ही प्रारम्भ कर दी जाए। चौपाल में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय ,बिजली एवं विभिन्न योजनाओं जैसे-विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण पेंशन से सम्बन्धित लाभार्थी जिनकी पेंशन नहीं मिल पा रही है, उनके सभी आवश्यक सभी अभिलेखों को प्राप्त कर लिया जाए और सत्यापन के उपरान्त तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि गांव में यदि चकमार्गाे पर कहीं अवैध अतिक्रमण की शिकायत आती है तो पुलिस और राजस्व की टीम द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन कर चकमार्ग खाली कराये और अतिक्रमण कारी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौपाल के माध्यम से सीमावर्ती गांवों के लोगों की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्रता के आधार पर लाभान्वित करने के लिए इस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। यदि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता है तो उसे जोड़ा जा सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशासी अभियंता जल निगम एसएम असजद, खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया अखण्ड प्रताप सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story