×

Shravasti News: जिला पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत सदस्यों और प्रमुखगणों के साथ की बैठक , जिले के आधा दर्जन सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का प्रस्ताव पारित

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में 1,810 किलोमीटर में 951 सड़कें हैं। सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए शनिवार को जिला पंचायत श्रावस्ती की सामान्य बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 March 2025 7:48 PM IST
Shravasti News
X

Shravasti News (Photo: Social Media)

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में 1,810 किलोमीटर में 951 सड़कें हैं। सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए शनिवार को जिला पंचायत श्रावस्ती की सामान्य बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गत बैठक की पुष्टि के बाद पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत शासन के निर्देश पर जिला पंचायत की गड्ढ़ायुक्त 06 सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने हेतु कार्योत्तर अनुमोदन, पन्द्रहवां व पंचम राज्य वित्त आयोग वर्ष 2024-25 की अवशेष धनराशि 3.81 करोड़ की अनुपूरक एवं वर्ष 2025-26 हेतु रूपया 18.00 करोड़ की मूल कार्ययोजना, व महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना रूपया-135.42 करोड़ की धनराशि व्यय करने हेतु 3433254 मानव दिवस सृजित किये जाने के लिए श्रम बजट वर्ष 2025-26 पारित किया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्राविधानित रूपया- 51.58 करोड़ का अनुमानित पुनरीक्षित आय के सापेक्ष रूपया-42.64 करोड़ का व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु रूपया-33.15 करोड़ का अनुमानित मूल आय बजट के सापेक्ष 27.90 करोड़ का व्यय पारित किया गया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय पर वर्ष 2024-25 हेतु सम्पत्ति एवं विभव कर की प्रस्तावित सूची का कार्योत्तर अनुमोदन भी किया गया। इस के अतिरिक्त विधान सभा याचिका समिति द्वारा नियम-51 के अन्तर्गत, पूर्वांचल विकास बोर्ड द्वारा प्राप्त प्रस्ताव एवं आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यों को पर्याप्त धन की उपलब्धता न होने के कारण प्रस्ताव सदन द्वारा अस्वीकार किया गया। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रत्याशियों को अदेय प्रमाण-पत्र के शुल्क वृद्धि का भी अनुमोदन किया गया।

बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी सुभाष चन्द्र भारतीय ने किया गया।इस अवसर पर सपा विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा, जिला पंचायत सदस्यगण, प्रमुखगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story