×

Shravasti News: जिला कारागार बहराइच का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, अधिकारियों ने जाना कैदियों का हाल

Shravasti News: निरीक्षण के दौरान जिला जज राम मिलन सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान में किसी भी कैदी को उसके मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है।

Radheshyam Mishra
Published on: 7 Jan 2025 10:35 PM IST
District Jail Bahraich conducted surprise inspection, officials check condition of prisoners
X

जिला कारागार बहराइच का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, अधिकारियों ने जाना कैदियों का हाल- (Photo- Social Media)

Shravasti News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम मिलन सिंह, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मंगलवार को जिला कारागार बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जेल में निरूद्ध कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा जेल में निरूद्ध बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना। उन्होने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान्न, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक व अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने बंदियों से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित भी किया।

कैदी के साथ दुर्व्यवहार या अमानवीय व्यवहार की इजाजत नहीं

इस दौरान जिला जज राम मिलन सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान में किसी भी कैदी को उसके मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है। कानून किसी कैदी के साथ दुर्व्यवहार या अमानवीय व्यवहार करने या फिर क्रूरता बरतने की इजाजत नहीं देता है। इसलिए जेल में बंद कैदियों को शुद्ध पानी, पौष्टिक खाना, रोजगार और मेडिकल सुविधाएं पाने का मौलिक अधिकार है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि नये कानून के तहत जेल आपराधिक न्याय प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और कानून के शासन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और गृह मंत्रालय समय-समय पर जारी विभिन्न परामर्शों के माध्यम से राज्य सरकारों के साथ जिलों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा करता रहा है। कहा कि जेलों में सुरक्षा ढांचे को बढ़ाने और आधुनिक बनाने के लिए राज्य सरकार वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहा है। इसलिए कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार हम सबका दायित्व है।

इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करूणा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन/न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव द्विवेदी, पैनल लॉयर अशोक शर्मा, चीफ लीगल एण्ड डिफेंस कांउसिल दिनेश पटेल, असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस कांउसिल संजय सिंह, जेल अधीक्षक अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर क्रमशः अनीता सक्सेना, माधुरी तिवारी, शेषनाथ यादव वरिष्ठ लिपिक दयाराम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story