Shravasti News: श्रावस्ती में मां गायत्री प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

Shravasti News: मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह गायत्री ,गायत्री महायज्ञ संस्कार महोत्सव व माता प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया । इस महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 April 2025 3:51 PM IST
Shravasti News
X

Shravasti News

Shravasti News: श्रावस्ती कटरा क्षेत्र अन्तर्गत गायत्री शक्तिपीठ इकौना परिसर से मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह गायत्री ,गायत्री महायज्ञ संस्कार महोत्सव व माता प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया । इस महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई। जलभरी शोभायात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष एवं कन्याएं पीले वस्त्रों में शामिल हुईं कई श्रद्धालु महायज्ञ के ध्वज के साथ आगे चल रहे थे। इस दौरान मां गायत्री के श्लोक व जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।यह मां गायत्री (प्राण प्रतिष्ठा) आज मंगलवार 8 अप्रैल 2025 से आगामी 12 अप्रैल 2025 तक चलेगा ।आज प्रथम दिवस में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया

जिसका शुभारंभ इकौना प्रभारी निरीक्षक एवं हरिद्वार से आए कथा वाचक सरोज पांडेय ने विधिवत विधि विधान से व पूजा अर्चना करके व कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा में 151 महिलाएं मंगल कलश सिर पर लेकर चल रही थीं। बैंड बाजे की धुन पर कई महिलाएं व कन्याए भगवान कृष्ण के गीत गाते हुए नृत्य कर रही थीं। टोली प्रमुख सरोज पांडेय ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश सुख-समृद्धि का प्रतीक है। जो लोग कलश यात्रा में चलते हैं सुख-समृद्धि उनका साथ कभी नहीं छोड़ती और परमात्मा की विशेष कृपा के पात्र हो जाते हैं।

कथा के दौरान आचार्य ने भागवत कथा का महत्व भक्ति, ज्ञान-वैराग्य, गोकर्णोपाख्यान आदि कथाओं को विस्तार पूर्वक सुनाया। साथ ही व्यास मंच से कई सुंदर भजन गाए गए जिसे सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो उठे। आचार्य रितेश शास्त्री ने वेद मंत्रों के साथ व्यास मंच की पूजा संपन्न कराई। इस दौरान सत्यवर्धन गोयल, शिवकुमार रस्तोगी पंडित सुरेश तिवारी, अरविंद तिवारी, रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, बब्बल गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज पांडेय, संतोष मिश्रा, रमेश मिश्र, आशुतोष मिश्र, अति प्रकाश गुप्ता, , विनोद कुमार रस्तोगी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story