TRENDING TAGS :
Shravasti News: इकौना परिसर में किसान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, समारोह में 'पीएम का लाइव प्रसारण'
Shravasti News: जिले में विकास खंड इकौना परिसर अन्तर्गत सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कृषि विभाग के अधीनस्थ कृषि विभाग के इंचार्ज रंजीत यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।
Shravasti News : जिले में विकास खंड इकौना परिसर अन्तर्गत सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कृषि विभाग के अधीनस्थ कृषि विभाग के इंचार्ज रंजीत यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों पर प्रसारित लाइव प्रसारण भी दिखाया गया ।इस दौरान कृषि इंचार्ज रंजीत यादव ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदत्त किसान सम्मन निधि का लाइव प्रसारण कृषकों को दिखाया जा रहा है तथा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं को प्रसारण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है ।कहा कि किसान ही हमारे देश के स्वर्णिम भविष्य की तरह कार्य कर रहे हैं। किसानों की आय बढ़ाने हेतु पीएम सीएम के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
मनाया जा रहा किसान सम्मान समारोह
वहीं, प्रसारण में बताया गया कि यह समारोह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया है। बताया गया है कि इस दिन को किसान सम्मान समारोह के रूप में भी मनाया जा रहा है। दौरान बताया गया कि देशभर के 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता मिलती है। वही पीएम-किसान योजना के तहत देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।
किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
कहा गया कि यह कदम मोदी सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के तहत उठाया जा रहा है, जो किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्यरत है। साथ ही यह सम्मान समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। बताया गया है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को उनकी मेहनत का उचित सम्मान मिलता है और उनकी आय को बढ़ाने के लिए योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान छागुर प्रसाद, पुलूर निषाद,लालजी तिवारी ठाकुर प्रसाद समेत काफी लोग मौजूद रहे।