×

Shravasti News: विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन, दी गई विधिक जानकारी

Shravasti News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सचिव द्वारा युवा दिवस के अवसर पर बताया गया कि यह कार्यक्रम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म सती सप्ताह के अन्तर्गत युवा दिवस के रूप में आयोजित किया गया है

Radheshyam Mishra
Published on: 11 Jan 2025 3:10 PM IST
Shravasti News: विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन, दी गई विधिक जानकारी
X

विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन  (photo: social media )

Shravasti News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम मिलन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देश पर एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर श्रावस्ती में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करुणा सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर शिविर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरा लीगल वॉलिंटियर्स माला शर्मा एवं उनके साथ सहयोग में ज्योति गुप्ता, गायत्री पांडे ,किरण चौरसिया एवं शिवांगी चौरसिया द्वारा सरस्वती वंदना एवं मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शर्मा पैनल लॉयर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सचिव द्वारा युवा दिवस के अवसर पर बताया गया कि यह कार्यक्रम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म सती सप्ताह के अन्तर्गत युवा दिवस के रूप में आयोजित किया गया है । प्रत्येक युवा को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। युवा दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर उनके द्वारा जन सामान्य व अधिवक्ता बंधुओं को विधिक जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम को ओमप्रकाश शुक्ल पूर्व अध्यक्ष ,दिनेश शुक्ला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्रावस्ती, महामंत्री राम गोपाल शुक्ला,दिनेश पांडेय, केपी सिंह, अरुण कुमार मिश्र,सुधाकर शुक्ला ,हिमांशु मिश्रा ,अशोक सिंह,राम निवास गुप्ता,दिनेश पाठक,विनोद श्रीवास्तव,राजेंद्र पांडेय,राम चंद्र वर्मा , राधेश्याम मिश्र, दिलीप कुमार तिवारी,अशोक कुमार मिश्र सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया और विधिक जानकारी सभी को प्रदान की गई।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story