×

Maha Kumbh 2025: इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बॉर्डर डोमिनेशन के साथ की समन्वय बैठकें,आम सहमति बनी

Maha Kumbh 2025: नेपाल सीमा के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। वहीं पगडंडियों पर डॉग स्क्वायड के अलावा जवानों की चौकसी कड़ी कर दी गई है। देश के दुश्मन जिले की 60 किमी खुली सीमा का फायदा उठाकर देश में अशांति न फैला दें।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 Dec 2024 9:18 PM IST
Maha Kumbh 2025: इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बॉर्डर डोमिनेशन के साथ की समन्वय बैठकें,आम सहमति बनी
X

इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बॉर्डर डोमिनेशन के साथ की समन्वय बैठकें,आम सहमति बनी (Newstrack)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले में खतरे को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट मोड में हैं। एसएसबी के साथ पुलिस प्रशासन ने सीमा के सभी पगडंडियों और रास्तों पर गश्त बढ़ा दी है। खतरे को देखते हुए सीमा पर तैनात अन्य एजेंसियां ​​भी सतर्क हो गई हैं। गृह मंत्रालय और अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद भारत-नेपाल नो मैन्स लैंड सीमा पर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग भी तेज कर दी गई है।

नेपाल सीमा के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। वहीं पगडंडियों पर डॉग स्क्वायड के अलावा जवानों की चौकसी कड़ी कर दी गई है। देश के दुश्मन जिले की 60 किमी खुली सीमा का फायदा उठाकर देश में अशांति न फैला दें, इसके लिए एसएसबी के जवान हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रख रहे हैं। बिना जांच के किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने सीमावर्ती थानों को भी अपने क्षेत्र के पगडंडियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। जहां भी रोशनी की व्यवस्था नहीं है, वहां सोलर लाइट के जरिए सीसीटीवी लगाएं। ऐसे पगडंडियों वाले रास्तों को चिह्नित करें जहां से अवांछनीय तत्वों के प्रवेश की अधिक संभावना है।

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां

एसपी ने बताया है कि बॉर्डर डोमिनेशन, सघन जांच व समन्वय बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सिरसिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने पुलिस टीम व एसएसबी कैंप रनियापुर नाका का भ्रमण कर बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों को साझा किया। बताया गया है कि महाकुंभ 2025 के दौरान सीमा क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएसबी जवानों, नेपाल की एपीएफ (सशस्त्र पुलिस बल) व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग भी की जा रही है।

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां

साथ ही नो मैन्स लैंड का निरीक्षण किया गया, जिसमें किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं पाया गया। सीमा पार नेपाल राष्ट्र के गांवों व व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं एकत्रित की गई तथा सोमवार को एसएसबी कैंप रनियापुर में 62वीं बटालियन एसएसबी, बलरामपुर कंपनी व नेपाली पुलिस के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में महाकुंभ 2025 के मद्देनजर सीमा सुरक्षा तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने अपने संपर्क सूत्र साझा किए तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना साझा करने का निर्णय लिया गया। रनियापुर नाका से गुजरने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां

क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण एवं गश्त जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। महाकुंभ 2025 के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story