TRENDING TAGS :
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए यूपी रोडवेज ने शुरू की स्पेशल स्कीम, 50 यात्रियों पर 2 को मुफ्त यात्रा का फायदा
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बताया कि यह योजना खासतौर पर ग्राम प्रधानों और प्रेरकों के लिए है, जो 50 यात्रियों का एक समूह बनाकर यात्रा बुक कर सकते हैं।
Shravasti News: यूपी परिवहन निगम ने 2025 के प्रयागराज कुंभ मेला के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए यात्रा को और भी सुगम बनाना है। 13 जनवरी से शुरू होने वाली इस योजना के तहत, यदि 50 लोग एक साथ रोडवेज बस की बुकिंग करते हैं, तो उन 50 यात्रियों में से 2 यात्रियों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। यह योजना खासकर उन यात्रियों के लिए बनाई गई है, जो कुंभ मेला में जाने के लिए समूह बनाकर यात्रा कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बहराइच ने बताया कि यह योजना खासतौर पर ग्राम प्रधानों और प्रेरकों के लिए है, जो 50 यात्रियों का एक समूह बनाकर यात्रा बुक कर सकते हैं। इस योजना के तहत बुकिंग स्थल से प्रयागराज तक यात्रा करने पर समूह के 2 सदस्य मुफ्त यात्रा करेंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्य स्नान पर्वों के दौरान, जब श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो, तो परिवहन निगम अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी करेगा ताकि यात्रियों को कोई कठिनाई न हो।
इस योजना की मदद से श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त बोझ के आसानी से कुंभ मेला पहुंच सकेंगे। बहराइच डीपो को 70 बसों का आवंटन किया गया है, जिनमें से 30 विशेष कलर की बसों का आवंटन श्रावस्ती जनपद को मिला है। इन बसों का रूट गिलौला, लक्ष्मणपुर बाजार, सिरसिया, भिनगा बस स्टेशन और जमुनहा चौराहा से तय किया गया है। कंडक्टरों को 5 मिनट के भीतर 50 टिकट जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि यात्रा में किसी प्रकार की देरी न हो।
यह योजना श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक बेहतरीन सुविधा साबित हो सकती है, जिससे उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से कुंभ मेला पहुंचने में मदद मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए लोग दिये गए मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।