×

Shravasti News: फायर टैंकर से बांटा जा रहा महाकुंभ का पवित्र गंगाजल, जल लेने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Shravasti News: महाकुंभ 2025 के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी, लेकिन जो भक्त किसी कारणवश वहां पहुंचकर स्नान नहीं कर सके उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष इंतजाम किया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 4 March 2025 9:15 PM IST
Shravasti News
X

Mahakumbh 2025 Ganga Jal distributed through fire tankers crowd of devotees (Photo: Social Media)

Shravasti News: प्रयागराज में हुए महाकुंभ 2025 के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी, लेकिन जो भक्त किसी कारणवश वहां पहुंचकर स्नान नहीं कर सके। उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष इंतजाम किया है। सरकार ने श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए जिलों में फायर टैंकर के जरिए गंगाजल भेजने की योजना बनाई है, ताकि भक्त अपने घर में रहकर भी पुण्य लाभ कमा सकें।

इस कड़ी में आज प्रयागराज से महाकुंभ का पवित्र गंगाजल लेकर एक विशेष फायर टैंकर श्रावस्ती पहुंचा,जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, कस्बा भिनगा सहित विभिन्न स्थानों में श्रद्धालुओं के बीच गंगाजल वितरित किया गया है।

फायर टैंकर से बांटा जा रहा महाकुंभ का पवित्र गंगाजल

महाकुंभ का पवित्र गंगाजल श्रावस्ती पहुंचा

बता दें कि जैसे ही यह खबर फैली कि प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगाजल श्रावस्ती पहुंच गया है। वैसे ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भिनगा शहर के प्रमुख चौराहों और धार्मिक स्थलों पर फायर टैंकर खड़ा कर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की देखरेख में गंगाजल का वितरण किया गया।श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को कतारों में खड़ा करके गंगाजल वितरित किया गया।

फायर टैंकर से बांटा जा रहा महाकुंभ का पवित्र गंगाजल

इस दौरान कोई बोतल में गंगाजल भरकर घर ले जाता दिखा, तो कोई पॉलीथिन में इसे सुरक्षित कर रहा था।कई श्रद्धालु अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी गंगाजल ले जाते नजर आए।

4500 लीटर अमृत जल महाकुंभ प्रयागराज से आया है

एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि अग्निशमन एवं आपात सेवा जनपद श्रावस्ती द्वारा एक फायर टेंडर के माध्यम से 4500 लीटर अमृत जल महाकुंभ प्रयागराज से आया है । उन्होंने बताया कि इस पवित्र गंगाजल का वितरण पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, कस्बा भिनगा सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया।

फायर टैंकर से बांटा जा रहा महाकुंभ का पवित्र गंगाजल

इस दौरान पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया,अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा व इकौना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय रहा।लोग हर हर महादेव और गंगे माईया की जयकारे लगा रहे थे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story