×

Shravasti News: मीडिया सेल और थाना कोतवाली भिनगा पुलिस की सतर्कता से बची युवक की जान, आत्महत्या का प्रयास विफल

Shravasti News। Uttar Pradesh News | Today Latest Update in Hindi | NewsTrack Hindi News | UP Ka Taaza Samachar in Hindi

Radheshyam Mishra
Published on: 17 Feb 2025 6:50 PM IST (Updated on: 17 Feb 2025 7:05 PM IST)
Shravasti News: मीडिया सेल और थाना कोतवाली भिनगा पुलिस की सतर्कता से बची युवक की जान, आत्महत्या का प्रयास विफल
X

Shravasti News: सोमवार को जिला पुलिस की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई। एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। एसपी कार्यालय से मिली सूचना के आधार पर बीती देर रात पुलिस मुख्यालय से जनपदीय मीडिया सेल को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आत्महत्या का संकेत देने वाला स्टेटस व स्टोरी पोस्ट किया है, जिसमें वह जहर को लाकर खाकर आत्मघाती कदम उठाने की बात कर रहा है।

मानसिक तनाव में परेशान था युवक

मीडिया सेल ने लोकेशन सहित पोस्ट की संपूर्ण एकत्र किया और सूचना मिलते ही मीडिया सेल प्रभारी शशि शेखर जरोरा व सोशल मीडिया निगरानी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी रजत द्विवेदी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कस्बा चौकी प्रभारी वीरपाल सिंह तोमर को अवगत कराया। चौकी प्रभारी ने आनन-फानन में सक्रियता दिखाते हुए साथी पुलिस टीम के साथ 20 मिनट के अंदर ही बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर परिजन और युवक से मिलकर आत्महत्या करने से रोक लिया। पुलिस ने बताया है कि पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह मानसिक तनाव में परेशान होकर गलती से पोस्ट कर दिया था।

पुलिस ने काउंसलिंग के लिए भेजा

चौकी प्रभारी ने युवक की काउंसलिंग की तथा उसे समझाया गया कि इस प्रकार के नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए। साथ ही, उसके परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दी गई और उन्हें युवक के उचित इलाज एवं देखभाल के लिए प्रेरित किया गया। युवक ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करेगा । युवक के पिता तथा अन्य परिजनों ने पुलिस के द्वारा समय से पहुंचकर इस घटना के बारे में अवगत कराने के कारण धन्यवाद दिया। एसपी ने बताया कि जनपद पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता के कारण एक और अनमोल जीवन बचाया जा सका, जो समाज में पुलिस की जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना को प्रदर्शित करता है।

एसपी ने लोगों से की अपील

उन्होंने बताया है कि इस घटना को रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में मीडिया सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शशि शेखर जरोरा व मीडिया सेल टीम आरक्षी रजत द्विवेदी, भिनगा कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर का विशेष योगदान रहा है। एसपी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि लोग नाकारात्मक विचार को अपने अंदर न आने दें और आपसी मेलजोल बढ़ाए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story